हाल ही में टाटा डिजिटल ने अपने सभी निवेशकों के लिए कमाल का अवसर प्रदान किया है। जिसमें अब निवेश बिना किसी बचत खाते के भी 9.1 प्रतिशत का ब्याज दर पर FD करा सकते है। टाटा डिजिटल का इस पहला मुख्य उद्देश्य यह है कि इसके कारण लोग इसकी ओर ज्यादा से ज्यादा आकर्षित हो सके।
बता दें कि यह ऑफर न केवल ज्यादा ब्याज दर देता है साथ ही में निवेश कि प्रक्रिया को भी काफी ज्यादा सरल और तेज बनाता है।
1 हजार रुपये से शुरु कर सकते हैं निवेश
बता दें कि इस अवसर पर इस योजना में निवेश करने की सीमा 1 हजार रुपये कर दी है। जिससे हर कोई इसमें निवेश कर सकता है। इस योजना की सबसे खास बता यह है कि निवेश बिना किसी अकाउंट के ही इसमें निवेश कर सकता है।
ब्याज दरें और लाभ :
टाटा डिजिटल के तहत इस स्कीम में निवेश करने वाले सभी निवेशकों को लगभग 9 प्रतिशत से भी ज्यादा का ब्याज दिया जाने वाला है। इसकी के साथ ही यह स्कीम छोटे फाइनेंस बैंको से कई ज्यादा ब्याज देने वाली हैं।
इस स्कीम के यह लाभ है कि आपको इसमें ज्यादा से ज्यादा ब्याज मिलेगा, 1 हजार रुपये से निवेश कर सकते है इसके साथ ही किसी भी अकाउंट की जरुर नहीं पड़ने वाली हैं।
डिजिटल प्रोसेस से तेजी और सरलता :
जानकारी के लिए बता दें कि टाटा डिजिटल की यह सारी योजना डिजिटल माध्यम से चलाई जाती है। जिससे निवेशक अपने घर बैठे ही अपनी FD कर सकते है। इसी के साथ ही यह भी बताया गया है इस स्कीम की प्रक्रिया इतनी ज्यादा सरल है कि ग्राहक कुछ ही मिनटों में इससे लगभग 10 लाख रुपये तक का लोन भी ले सकता है।
इसके अलावा टाटा डिजिटल के अधिकारी ने यह बताया कि
“यह पहल उन निवेशकों को ध्यान में रखकर तैयार की गई है, जो उच्च ब्याज दरों की तलाश में हैं, लेकिन उनके पास पारंपरिक बैंकिंग अकाउंट नहीं है। हमारी योजना सभी वर्गों के निवेशकों को सेविंग और निवेश के बेहतर विकल्प प्रदान करती है।”
कैसे करें निवेश :
इसमें निवेश करने के लिए आपको टाटा डिजिटल की अधिकारी वेबसाइट पर जाकर वह अपना फोन नंबर डालना होगा। जिसके बाद वेबसाइट पर पूछी गई जानकारी को देते हुए आपनी kyc को पूरा करना होगा। जिसके बाद आपकी FD शुरु कर दी जाएगी और आप उसमें निवेश कि प्रक्रिया शुरु कर सकते है।