टाटा मोटर्स की गाड़ियां ग्राहकों के बीच इतनी पॉपुलर हैं कि कंपनी के नए वाहन लॉन्च करते ही इसके हजारों यूनिट्स मिनटों में बुक हो जाते हैं। पिछले साल 2024 में टाटा मोटर्स की तरफ से पेश की गई धांसू Tata Curvv SUV को भी ग्राहकों ने खूब पसंद किया था लेकिन अब कंपनी ने इसे नए अवतार में लॉन्च कर दिया है। जिसके लोग दीवाने हो गए हैं।
Tata Curvv SUV का ऐसा है नया अवतार
टाटा मोटर्स ने Tata Curvv SUV को डार्क एडिशन में मार्केट में उतार दिया है, जो कि ग्राहकों को खूब लुभा रही है। इससे पहले कंपनी ने हैरियर, सफारी, नेक्सन और पंच जैसी पॉपुलर एसयूवी को भी ग्राहकों के लिए डार्क एडिशन में लॉन्च किया था, जिसकी बिक्री जोरदार रही थी।
इतनी है कीमत
Tata Curvv SUV के डार्क एडिशन की प्राइस की बात करें तो कंपनी ने इसकी कीमत 16.49 लाख रूपए एक्स-शोरूम तय की है। अगर आप इसके टॉप मॉडल को खरीदना चाहते हैं तो इसके लिए आपको 19.52 लाख रूपए खर्च करने पड़ेंगे। इसके अलावा खास बात यह है कि टाटा मोटर्स ने इसके डार्क एडिशन को टॉप मॉडल Accomplished S और Accomplished +A के साथ बाजार में उतारा है।
डिजाइन में नही हुआ है बदलाव
नए अवतार में पेश हुई Tata Curvv SUV के डिजाइन में कोई बदलाव नहीं किया गया है लेकिन इसे डार्क लुक देने के लिए ब्लैक कलर में रखा गया है। इसकी फ्रंट ग्रिल, एलॉय व्हील, विंडस्क्रीन, टिंटेड रूफ और टेललैंप पर स्मोक्ट इंपैक्ट देखने को मिलने वाला है। इसके अलावा डार्क एडिशन को दो हेडलैंप को जोड़ने वाली LED लाइट स्ट्रिप, शार्क फिन एंटीना दी गई है। इसके अलावा इसकी तिरछी छत इसे अलग लुक प्रदान करती है। इसमें रियर फेंडर पर डार्क एडिशन का बैज दिया गया है, जो इसे स्टैंडर्ड मॉडल से पूरी तरह अलग बनाता है।
ऑल-ब्लैक थीम पर है इंटीरियर
Tata Curvv SUV का इंटीरियर ऑल ब्लैक थीम पर है, जिसके अंदर लेदरेट सीट, अपहोल्स्ट्री और डोर ट्रिम्स को शामिल किया गया है। यह बदलाव इसे नॉर्मल मॉडल से बिल्कुल अलग बनाते हैं। अन्य फीचर्स की बात करें तो डार्क एडिशन में 12.3 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.225 इंच का ड्राइवर डिस्प्ले, 9 स्पीकर वाला JBL साउंड सिस्टम, पैनोरमिक सनरूफ, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, एयर प्यूरीफायर, वायरलेस फोन चार्जर जैसे तमाम सारे फीचर्स दिए गए हैं।
यह भी पढ़ेंः-Kia की इस कार को मिली 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग, इन कंपनियों की बढ़ेगी टेंशन