Tata Curve VS Besalt: भारतीय बाजार में इस समय SUV का इस समय लोगों में क्रेज दिखाई दे रहा है. इस समय कंपनियां लोगों को खूब लुभा रही है. ग्राहक भी ऐसे में कंफ्यूजन की स्थिति में है आखिरकार किस गाड़ी को खरीदा जाए.

हाल ही में दो SUV गाड़ी लांच हुई हैं. इसमें पहली टाटा कर्व और दूसरी सिट्रोन बेसाल्ट है. बेसाल्ट की लांचिंग के साथ ही कीमतों का खुलासा हो गया है. वहीं कर्व की कीमतों का अभी खुलासा नहीं हुआ है.

ऐसे में टाटा कर्व के सामने कीमतों को बेसाल्ट की अपेक्षा कम रखने का दबाव होगा. अब हम इस पोस्ट में दोनों गाड़ियों Tata Curve VS Besalt के बीच कंपेयर करेंगे. डायमेंशन, इंजन और अन्य एलिमेंट के बीच कंपेयर कर ग्राहकों को सही दिशा में ले जाने का काम करेंगे.

Tata Curve VS Besalt डायमेंशनः

टाटा कर्व के डायमेंशन की बात करें तो इसकी लंबाई 4308mm, चौड़ाई 1810mm और ऊंचाई 1630mm है. वहीं इसका ब्हीलबेस 2560mm है. इसके टायर साइज की अगर बात की जाए तो 215/55 R18 है. वहीं इस गाड़ी में फ्यूल टैंक की बात की जाए तो इसमें फ्यूल टैंक 44 लीटर का मिलता है. जबकि इसमें 500 लीटर का बूट स्पेस मिलता है.

अगर बात की जाए सिट्रोन बेसाल्ट की तो इसकी लंबाई 4352mm, चौड़ाई 1765mm और उंचाई 1593mm है. वहीं इसका ब्हीलबेस 2651mm है. अगर इसके टायर साइज की बात की जाए तो 205/60 R16 है. वहीं इसमें टाटा कर्व के मामले 1 लीटर अधिक का फ्यूल टैंक मिलता है अर्थात् 45 लीटर का इसमें फ्यूल टैंक मिलता है.

Tata Curve VS Besalt पावरट्रेनः

टाटा कर्व के पावरट्रेन की बात की जाए तो इसमें 1.2 लीटर हाइपरियन के अलावा, कर्व 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल रेवोट्रॉन यूनिट और अपडेटेड 1.5 लीटर क्रायोटेक डीजल यूनिट को इसमें शामिल किया गया है. पहला इंजन 120hp का पावर और 170nm का टॉर्क जनरेट करता है. जबकि क्रायोटेक 115hp का पावर और 260Nm का टॉर्क जनरेट करता है. कंपनी इसकी और जानकारी 2 सितंबर को लांचिंग के दिन देगी.

Tata Curve VS Besalt सिट्रोन बेसाल्ट का पावरट्रेन :

सिट्रोन बेसाल्ट के पावरट्रेन की बात करें तो इस कार में आपको कंपनी ने दो तरह के पेट्रोल इंजन दिए है. जिसमें पहला इंजन एक नैचुरली एस्पिरेटेड 1.2 लीटर का दिया गया वही दूसरा इंजन 1.2 लीटर का टर्बो पेट्रोल है. जो कि 108 bhp की पावर के साथ 195Nm की पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखते है.

ये भी पढ़े :- AI ने कर दिया कमाल, IVF सिस्टम से पैदा हुआ दुनिया का पहला बच्चा