अगर आप भी आने वाले कुछ महीने में कार खरीदने की सोच रहे हैं, तो आपके लिए एक बेहतरीन खुशखबरी है। बता दें कि साल 2025 में टाटा कंपनी की पॉपुलर कार सेडान टिगोर पर की बंफर छूट देने वाले है। सूत्रों के मुताबिक टाटा टिगोर पर लगभग 20 हजार से भी ज्यादा की छूट मिलने वाली है।
बता दें कि इस ऑफर में कंपनी कैश डिस्काउंट के अलावा कंपनी एक्सचेंज के साथ स्क्रैपेज बोनस को भी देने का वादा कर रही है। अगर आप भी इस कार को लेने की सोच रहे है तो अपने किसी पास के शोरुम में जाकर इसकी पूरी जानकारी ले सकते हैं।
टाटा टिगोर में मिलेगा पालरफुल इंजन :
कंपनी ने इस कार में 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया है, जो कि 86BHP की पावर के साथ 113Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता हैं। इसी के साथ ही इस कार में आपको CNG पावरट्रेन का भी ऑप्शन मिल जाएगा, जो कि 73.5BHP की पावर के साथ 95Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता हैं।
टाटा टिगोर की कीमत :
इस कार में फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इसमें 7.0 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्टूमेंट क्लस्टर, रेन सेंसिंग, वाइपर के साथ ऑटो AC जैसे फीचर्स दिए है।
इसी के साथ ही इस कार के सेफ्टी फीचर्स की बा करें तो इसमें आपको सेफ्टी के लिए डुअल एयरबैग, टासर प्रोशर मॉनिटरिंग सिस्टम के साथ ही रियर पार्किंग सेंसर मौजूद है।
इसी कार की कीमत की बात करें तो भारतीय बजार में यह आपको 6 लाख रुपये की कीमत पर बेश मॉडल में एक्स शोरुम मिल जाएगी जो कि टॉप मॉडल पर जाते-जाते लगभग 9.50 लाख रुपये की हो जाती है।