भारत में CNG Cars की डिमांड काफी हाई है और माइलेज ज्यादा पाने के लिए लोग इसे वेरिएंट में आने वाली कारों को खरीदने में ज्यादा प्राथमिकता देते हैं। अभी तक मार्केट में ज्यादातर सिंगल सीएनजी सिलेंडर वाली कारें मौजूद हैं लेकिन जल्द ही टाटा मोटर्स अपने Tata Altroz Facelift को डबल सीएनजी सिलेंडर के साथ पेश करने वाली है। आइए जानते हैं कि टाटा अल्ट्रोल फेसलिफ्ट कब मार्केट में दस्तक देने वाली है और इसमें क्या-क्या फीचर्स मिलने वाले हैं।

इस तारीख को मार्केट में देगी दस्तक

टाटा मोटर्स अपनी डबल सीएनजी सिलेंडर वाली Tata Altroz Facelift को अगले महीने यानी 21 मई को मार्केट में लॉन्च करने जा रही है। कंपनी सिर्फ इसमें सीएनजी सिलेंडर ही नहीं दे रही है बल्कि अल्ट्रोज आईटर्बो और अल्ट्रोज रेसर मॉडल में भी बड़े बदलाव करने वाली है। बता दें कि 2020 में Tata Altroz Facelift को इंडिया में पहली बार launch किया गया था।

टाटा ने डेवलप की है Technology

टाटा मोटर्स ने अपनी कंपनी की CNG Cars के लिए एक खास टेक्नोलॉजी डेवलप की है और कंपनी इसे iCNG कहती है। कंपनी इस टेक्नोलॉजी को अपनी हर कार में यूज करती है। टाटा द्वारा डेवलप की गई इस टेक्नोलॉजी की खास बात यह है कि इसमें सिंगल की जगह दो छोटे-छोटे सीएनजी सिलेंडर होते हैं।

इससे कार के बूट स्पेस को कोई भी नुकसान नहीं पहुंचता है और डबल सीएनजी सिलेंडर लगे होने के बावजूद कार में लोगों को अच्छी-खासी स्टोरेज मिल जाती है।

इस तकनीक की एक और खास बात है कि कंपनी ने iCNG के साथ ही लीकेज डिटेक्शन सिस्टम को भी तैयार किया है। यह तकनीक इसलिए खास है कि अगर आपकी कार में लगे सीएनजी टैंक या फिर पाइप में किसी भी प्रकार का लीकेज होता है तो यह अपने आप उसे डिटेक्ट कर सीएनजी की सप्लाई को बंद कर देती है।

सप्लाई बंद करने के बाद यह कार को पेट्रोल पर शिफ्ट कर देती है। इस तरह से टाटा की यह टेक्नोलॉजी कार की सेफ्टी को भी कई गुना बढ़ाती है।

Tata Altroz Facelift में ये चीजें होंगी खास

Tata Altroz Facelift के एक्सटीरियर और इंटीरियर में कंपनी कई नए बदलाव करने वाली है। इसके फ्रंट को बिल्कुल नए तरीके से डिजाइन किया गया है और इसमें आपको नई ग्रिल के साथ ट्विन हेडलैंप मिलने वाला है। कहा जा रहा है कि कंपनी इसकी कीमत 10 लाख रूपए से कम रख सकती है।

यह भी पढ़ेंः-Motorola Edge 60 Pro की भारतीय बाजार में दस्तक, जानें फीचर्स और कीमत के बारे में