Tata Motors अपनी एक और धमाकेदार कार बाजार में उतारने वाली है। जल्द ही Tata Altroz 2025 बाजार में दस्तक देने वाला है और हाल ही में इसके फीचर्स और सेफ्टी को लेकर तमाम सारी जानकारियां सामने आई हैं। ऐसे में मार्केट में उतरने के बाद इसकी टक्कर Toyota Glanza से होने वाली है। इस आर्टिकल में हम आपको Tata Altroz 2025 Vs Toyota Glanza के बीच तुलना करके बताने वाले हैं कि कौन किस पर भारी पड़ने वाला है।
डिजाइन
Tata Altroz 2025 Vs Toyota Glanza के बीच डिजाइन को लेकर तुलना करें तो टाटा अल्ट्रोज फेसलिफ्ट 2025 की डिजाइन काफी मॉडर्न और अट्रैक्टिव होने वाली है। इसमें नए एलईडी हेडलैंप्स के अलावा स्लीक डीआरएल्स, फ्लश टाइप डोर हैंडल्स और कनेक्टेड एलईडी टेललैंप्स मिलने वाले हैं। इसके अलावा टोयोटा ग्लैंजा की बात करें तो इसक डिजाइन परंपरागत ही है। इसमें एलईडी हेडलैंप्स के साथ ही क्रोम ग्रिल और स्टाइलिश 16 inch अलॉय व्हील्स आपको मिलते हैं।

Vs Toyota Glanza : Engine
Tata Altroz 2025 Vs Toyota Glanza के बीच इंजन की बात करें तो टाटा अल्ट्रोज फेसलिफ्ट 2025 में 1.2 लीटर पेट्रोल, 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन ऑप्शन मिलने वाला है। इसका माइलेज 23.64 किलोमीटर प्रति लीटर मिल सकता है। इसके अलावा यह CNG वेरिएंट के साथ 6-स्पीड डीसीटी ऑटोमैटिक के साथ भी उपलब्ध है। टोयोटा ग्लैंजा की बात करें तो इसमें 1.2 लीटर Petrol और CNG ऑप्शन ग्राहकों को मिलता है। यह 5-Speed मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स के साथ ग्राहकों के लिए उपलब्ध है। इसका माइलेज 22.35 किलोमीटर प्रति लीटर तक है।
सेफ्टी फीचर्स
Tata Altroz 2025 Vs Toyota Glanza के बीच सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो टाटा अल्ट्रोज फेसलिफ्ट 2025 में 6 एयरबैग के साथ ही 360 डिग्री कैमरा और ब्लाइंड मॉनिटरिंग जैसे शानदार फीचर्स दिए गए हैं। टोयोटा ग्लैंजा की बात करें तो इसमें भी 6 एयरबैग्स के साथ एबीएस, ईबीडी और रियर पार्किंग सेंसर दिया गया है।
प्राइस
टाटा अल्ट्रोज फेसलिफ्ट 2025 वर्सेज टोयोटा ग्लैंजा के प्राइस की तुलना करें तो टाटा अल्ट्रोज फेसलिफ्ट 2025 की कीमत लगभग 7 लाख रूपए एक्स-शोरूम हो सकती है। इससे इतर टोयोटा ग्लैंजा की कीमत 6.8 लाख रूपए के एक्स-शोरूम प्राइस से शुरू होती है।
इसे भी पढ़ेंः- Honda Rebel 500 भारत में लॉन्च: 500cc क्रूजर बाइक से Royal Enfield को सीधी टक्कर