Tata AirCraft: देश को नमक से लेकर हवाई जहाज तक रतन टाटा ने देने का काम किया है. इसके अलावा उन्होंने ऐसे बहुत से काम किए हैं जिसके लिए उन्हें हमेशा याद रखा जाएगा. भले वो हमारे बीच नहीं है लेकिन जाते-जाते उन्होंने भारत को एक ऐसी सौगात दे दी है जिससे पहले शायद इस बारे में किसी ने सोचा भी नहीं था.
भारत के डिफेंस क्षेत्र में निजी भागीदारी को एक बहुत बड़ा बूस्ट मिल चुका है जहां अब एयरबस के सी 295 मिलिट्री ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट (Tata AirCraft) भारत में ही बनेंगे. इसके लिए वडोदरा में टाटा एयरक्राफ्ट कंपलेक्स बनकर तैयार हो चुका है. इसका उद्घाटन पीएम नरेंद्र मोदी ने स्पेन के राष्ट्रपति के साथ मिलकर की.
Tata AirCraft: पहली बार हुआ ऐसा
ऐसा पहली बार देखा जा रहा है जब किसी प्राइवेट कंपनी द्वारा भारत में पूरा का पूरा मिलट्री एयरक्राफ्ट बनाया जा रहा है. टाटा एयरक्राफ्ट परिसर में मैन्यूफैक्चरिंग से लेकर असेंबली टेस्ट और क्वालिफिकेशन से लेकर डिलीवरी और मेंटेनेंस तक सारा इकोसिस्टम तैयार किया गया है.
अगर आपको c295 विमान की खासियत बता दे तो यह आधुनिक तकनीक से पूरी तरह लैस होगा. पिछले साल ही टाटा कंपनी द्वारा नवंबर में 40 सी 295 विमान के लिए मेटल कटिंग का काम शुरू किया गया था. इसी के साथ टाटा ने हिंदुस्तान को स्वतंत्र भारत की पहली एयरलाइंस दी थी और अब पहली बार देश में टाटा ग्रुप मिलिट्री प्लेन बनाएगा.
लगेगा इतने साल का समय
आपको बता दे कि भारत के सी 295 कार्यक्रम में कुल 56 एयरक्राफ्ट होंगे जिनमें से 16 सीधे एयरबस डिलीवर करेगा और बाकी के तो 40 से वह भारत में बनाए जाएंगे. इसकी जिम्मेदारी टाटा एडवांस्ड सिस्टम लिमिटेड की होगी और यह 2026 के सितंबर तक तैयार होकर वायु सेना को मिलेगा जो स्वदेश में तैयार पहला परिवहन विमान (Tata AirCraft) होगा.
वही अगस्त 2031 तक भारत में बनने वाले सभी 40 एयरक्राफ्ट की डिलीवरी पूरी होने की उम्मीद जताई जा रही है.