दुनिया के कई देशों के बीच Tariff War छिड़ा हुआ है और वह टैरिफ लगाकर एक-दूसरे को नुकसान पहुंचाने में जुटे हुए हैं। चीन का अमेरिका के साथ ही कनाडा के साथ भी टैरिफ वार चल रहा है और इस बीच भारत के लिए बड़ा मौका सामने आया है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, अब भारत चीन को Rapeseed Meal का निर्यात कर सकता है और इससे भारत को हजारों करोड़ का जबरदस्त मुनाफा हो सकता है।
Rapeseed Meal : तेजी से बढ़ रहा निर्यात
तमाम लोग Rapeseed Meal के बारे में नहीं जानते होंगे लेकिन ग्रामीणांचल के लोग इससे भली-भांति परिचित होंगे। दरअसल, सरसों का तेल निकालने के बाद जो पदार्थ बच जाता है, उसे खली कहते हैं। पिछले कई हफ्तों से चीन में इसका निर्यात काफी तेजी से बढ़ा है। ऐसे में इस अवसर को देखते हुए देश में Oil Manufacture करने वाली कंपनियों ने सरकार से चीन से बात करने का आग्रह किया है। कंपनियां चाहती हैं कि चीन द्वारा सरसों की खली के निर्यात पर जो सख्त शर्तें लगाई गई हैं, वह उसे हटा दे।
किसानों को भी होगा बंपर मुनाफा
अगर 10 साल पहले Rapeseed Meal के निर्यात पर लगाए गए सख्त शर्तों में चीन कुछ ढील देता है तो यहां के किसानों को भी बंपर मुनाफा मिल सकता है। दरअसल, भारत में अभी सरसों के दाम कम हैं, ऐसे में चीन को निर्यात करने से किसानों को मोटा मुनाफा हो सकता है। बता दें कि हाल ही में चीन ने कनाडा से आने वाली सरसों की खली और कैनोडा ऑयल पर 100% टैरिफ लगा दिया है। चीन ने यह कार्रवाई कनाडा की ओर से चाइनीज ईवी पर लगाए गए टैक्स के जवाब में की है।
भारत के पास है बड़ा मौका
चीन द्वारा कनाडा पर की गई इस कार्रवाई से भारतीय कारोबारी काफी उत्साहित हैं। उद्योग संगठन सॉल्वेट एक्सट्रैक्टर्स एसोसिएशन ने वाणिज्य मंत्रालय को पत्र लिखकर कहा है कि भारत के पास चीन को Rapeseed Meal निर्यात करने का एक बड़ा अवसर है। कारोबारियों ने कहा है कि भारत की काफी मात्रा में सरसों की खली मौजूद है और अगर चीन को यह निर्यात किया जाता है तो 1,000 करोड़ रूपए की अतिरिक्त आय अर्जित की जा सकती है।
बता दें कि 2011 तक भारत चीन को करीब 3-4 लाख टन Rapeseed Meal निर्यात करता था लेकिन मैलाकाइट ग्रीन नाम के हानिकारक पदार्थ की वजह से इस पर रोक लगा दी गई। हालांकि, चीन ने बाद में कुछ सख्त शर्तों के साथ इसके आयात को मंजूरी भी दे दी थी।
यह भी पढ़ेंः-इस कंपनी ने दिया है निवेशकों को 1 साल में 1976% रिटर्न, एक बार से निवेशकों को दे रही है 17 शेयर का Bonus