Stuntman SM Raju Death: तमिल फिल्म इंडस्ट्री से एक बेहद दुख भरी खबर आई है। फेमस स्टंट आर्टिस्ट एस.एम. राजू का एक शूट के दौरान निधन हो गया। हादसा उस समय हुआ जब वह एक फिल्म के सीन में खतरनाक कार स्टंट कर रहे थे। बताया जा रहा है कि वह अभिनेता आर्य की आने वाली फिल्म के लिए एक टॉपलिंग स्टंट परफॉर्म कर रहे थे, तभी कंट्रोल बिगड़ गया और जानलेवा दुर्घटना हो गई।

Stuntman SM Raju Death: एक्सीडेंट का वीडियो आया सामने

सोशल मीडिया पर इस एक्सीडेंट का एक वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में राजू (mohanraj stunt master) एक तेज रफ्तार कार को चलाते नजर आते हैं, लेकिन कुछ ही सेकेंड में कार पलट जाती है और बुरी तरह क्रैश हो जाती है। हादसे के बाद क्रू मेंबर्स फौरन दौड़कर मलबे में फंसे राजू को निकालते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्हें गंभीर चोटें आईं और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। यह घटना पा. रणजीत की आने वाली फिल्म वेट्टुवन के सेट पर हुई।

एक्टर विशाल ने दी भावुक श्रद्धांजलि

अभिनेता विशाल ने इस घटना पर दुख जताते हुए सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया। उन्होंने लिखा, “मुझे यकीन नहीं हो रहा कि mohan raj अब हमारे बीच नहीं हैं। आज उन्होंने शूटिंग के दौरान अपनी जान गंवा दी। मैं उन्हें बहुत सालों से जानता हूं और उन्होंने मेरी कई फिल्मों में मुश्किल स्टंट किए हैं। वह एक सच्चे फाइटर थे।” विशाल ने यह भी कहा कि वह राजू के परिवार की आगे चलकर हरसंभव मदद करेंगे।

यह भी पढ़ेंः- Amazon Prime Day Sale 2025 : 12 से 14 जुलाई 2025 तक महंगे गैजेट्स से लेकर घरेलू उपकरणों तक भारी छूट


कौन थे एस.एम. राजू?

एस.एम. राजू (Stuntman SM Raju death) को तमिल सिनेमा में एक बहादुर और प्रोफेशनल स्टंटमैन के रूप में जाना जाता था। उन्होंने अपने करियर में कई फिल्मों में जानलेवा स्टंट किए थे। जिस फिल्म की शूटिंग के दौरान ये हादसा हुआ, वो फिल्म ‘सारपट्टा परंबरई’ के सीक्वल के तौर पर बन रही है। यह फिल्म 2026 में रिलीज हो सकती है। उनके अचानक चले जाने से इंडस्ट्री को बड़ा झटका लगा है।

हमारे WhatsApp चैनल को अभी फॉलो करें ताज़ा ख़बरों और अपडेट्स के लिए।