नई दिल्ली: व्यापार समझौते को लेकर अमेरिका के साथ चल रही भारत की बातचीत अंतिम चरण में पहुंच गई है। अब टैरिफ को लेकर अंतरिम समझौते की घोषणा जल्द ही हो सकती है। बताया जा रहा है कि अंतरिम समझौते का मसौदा भी दोनों देशों के बीच साझा किया गया है और इस मसौदे पर आपसी सहमति भी बन गई है।

अमेरिका इन उत्पादों पर देगा छूट

वाणिज्य मंत्रालय के एक संयुक्त सचिव स्तर के अधिकारी ने इस संबंध में बताया कि इस समझौते के तहत भारत के कपड़ा, चमड़ा और रत्न एवं आभूषण उत्पादों पर छूट मिलना तय हुआ है। इसके साथ ही कृषि खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र से जुड़े ज्यादातर उत्पादों को इस समझौते से बाहर रखा जा सकता है। इसी तरह भारत यूएसए के कई औद्योगिक उत्पादों पर आयात शुल्क को भी शून्य स्तर पर ला सकता है। बताया जा रहा है कि टैरिफ को लेकर इस अंतरिम समझौते के तहत भारत और अमेरिका की ओर से एक संयुक्त बयान जारी किया जा सकता है।

पहले भारत के खिलाफ समझौते की थी उम्मीद

इससे पहले उम्मीद जताई जा रही थी कि जिस तरह अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने सोमवार रात को नई टैरिफ व्यवस्था को लेकर 14 देशों को एकतरफा पत्र जारी किया था, उसी तरह भारत के साथ भी व्यापार समझौते को लेकर एकतरफा समझौते की घोषणा की जा सकती है। हालांकि, सूत्रों का दावा है कि भारत सरकार ने एकतरफा घोषणा करने के विचार का विरोध किया है और समझौते के संबंध में एक संयुक्त बयान जारी करने पर जोर दिया है।

यह भी पढ़ेंः- Infinix GT 30 फोन FCC पर स्पॉट: 5200mAh बैटरी और 8GB रैम के साथ जल्द होगा लॉन्च

ट्रंप प्रशासन ने लिया फैसला

उल्लेखनीय है कि ट्रंप प्रशासन ने टैरिफ लगाने की समयसीमा को बढ़ाकर एक अगस्त कर दिया है। पहले यह समयसीमा नौ जुलाई को समाप्त हो रही थी। अमेरिका के साथ व्यापार समझौते पर बातचीत कर रहा भारत ट्रंप प्रशासन से टैरिफ पत्र प्राप्त करने वाले देशों की सूची में शामिल नहीं था। अमेरिका के प्रतिशोधात्मक टैरिफ के निलंबन को एक अगस्त तक बढ़ाने से भारतीय निर्यातकों को राहत मिलेगी। इससे दोनों देशों को अंतरिम व्यापार समझौते को अंतिम रूप देने के लिए लंबित मुद्दों को सुलझाने के लिए अतिरिक्त समय मिलेगा।

हमारे WhatsApp चैनल को अभी फॉलो करें ताज़ा ख़बरों और अपडेट्स के लिए।