कंफर्ट और लंबी यात्रा के लिए भारतीय सबसे अधिक Cars को पसंद करते हैं और इसे मेंटेन रखना भी चाहते हैं। हालांकि, कभी-कभी कुछ गलतियों की वजह से उन्हें भारी नुकसान उठाना पड़ता है। कार की Windshield भी कार का एक ऐसा पार्ट होता है, जो कि काफी Sensitive होता है, ऐसे में इसकी एक्स्ट्रा केयर बहुत जरूरी है।
Windshield ही विजिबिलिटी को बेहतर बनाने के साथ ही गाड़ी चलाते समय हवा या फिर किसी भी पार्टिकल से आपकी सुरक्षा करता है। हम आपको कुछ Tips बताने वाले हैं कि कार के इस सेंसिटिव पार्ट को आप कैसे सुरक्षित रख सकते हैं।
Windshield की नियमित करते रहें सफाई
अगर आप अपने Car के सफर को बेहतर और सुरक्षित बनाना चाहते हैं तो Windshield की नियमित सफाई करना बिल्कुल भी न भूलें। इस पर धूल, मिट्टी, कीचड़ या फिर पानी के दाग जल्दी जमा होते हैं, ऐसे में इसे Microfiber Cloth या फिर अच्छे Glass Cleaner का यूज करके साफ करते रहें।
क्वॉलिटी वाइपर ब्लेड का करें यूज

Windshield को साफ करने के लिए लगाए वाइपर ब्लेड थोड़े दिनों के यूज के बाद घिस जाते हैं, ऐसे में इन्हें बदलते समय क्वॉलिटी पर जरूर ध्यान दें। अगर आप वाइपर ब्लेड Local Quality का यूज करते हैं तो यह आपके Windshield की सफाई बेहतर तरीके से नहीं कर पाते हैं। इससे खरोंच आ सकती है और विजिबिलिटी भी कम हो सकती है। धीरे-धीरे विंडशील्ड खराब होने लगती है और फिर आपको मोटा खर्चा करना पड़ सकता है।
Dashboard पर भारी चीजें रखने से बचें
अगर आप कार ड्राइव नियमित करते हैं और लॉन्ग ड्राइव के लिए इसका यूज करते हैं तो कार के Dashboard पर किसी भी भारी चीज को रखने से बिल्कुल बचें। अगर आप कोई भारी वस्तु Dashboard पर रखते हैं तो अचानक ब्रेक मारने पर यह Windshield से टकरा जाती है और फिर आपको लंबा खर्च उठाना पड़ सकता है।
Crack को न करें नजरंदाज
कभी-कभी Windshield पर कोई चीज टकराने या फिर किसी छोटी-मोटी घटना से इस पर Crack आ जाती है। ऐसे में इसे नजरंदाज बिल्कुल न करें क्योंकि यह धीरे-धीरे बढ़ सकती हैं। अगर आप मोटे खर्चे से बचना चाहते हैं तो इसे तुरंत किसी पेशेवर से सही ढंग से जरूर ठीक करवा लें।
यह भी पढ़ेंः-Bike care tips: घर पर ऐसे रखें ध्यान, बार-बार मैकेनिक के यहां नही ले जानी पड़ेगी बाइक