Online Food Delivery और क्विक कॉमर्स कंपनी Swiggy के शेयर लगातार गिर रहे हैं और पिछले कई दिनों में इसके शेयरों में 13 प्रतिशत तक की गिरावट आई है। निवेशक इसको लेकर चिंतित हैं लेकिन इस बीच ICICI Securities की रिपोर्ट ने हर किसी को चौंका दिया है। Report में अनुमान जताया गया है कि आने वाले दिनों में Swiggy के Shareर 90 प्रतिशत तक ऊपर जाएंगे।
Swiggy के Invester परेशान
बता दें कि ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी Swiggy ने पिछले साल 13 नवंबर को IPO के जरिए 11,327.43 करोड़ रूपए जुटाए थे। इश्यू शेयर की बात करें तो वह 390 रूपए प्रति शेयर था और जब यह लिस्ट हुआ था, उस दिन 420 रूपए पर खुला था। यह आंकड़ा इश्यू प्राइस से करीब 8 प्रतिशत अधिक था लेकिन अब Swiggy का शेयर लिस्टिंग प्राइस से भी 10 प्रतिशत नीचे आ गया है। जिसकी वजह से इस कंपनी में अपना Share लगाने वाले Invester परेशान हैं।
ICICI Securities ने जारी की ये रिपोर्ट
ICICI Securities ने Swiggy के स्टॉक पर बुलिश रूख बनाए रखा है और 740 रूपए के टारगेट प्राइस के साथ 77 ऊपर जाने की संभावना जाहिर की है। रिपोर्ट में जो अनुमान जताया गया है, उसके मुताबिक बीते 06 फरवरी के 388 रूपए के क्लोजिंग भाव के मुकाबले शेयरों में 90 प्रतिशत का उछाल आ सकता है।
ऐसे फिसल रहा Swiggy का शेयर
Swiggy के शेयरों की बात करें तो शुक्रवार को 397.65 प्रतिशत के उच्चतम और 374.8 के न्यूनतम लेवल तक पहुंचा था। इंट्रा-डे में शेयर में 2.5 प्रतिशत की गिरावट आई थी और यह गिरकर 397.20 आ गया था। Swiggy के ऑल टाइट हाई शेयर की बात करें तो 23 दिसंबर 2024 को इसने 617 पर पहुंच कर रिकॉर्ड कायम किया था लेकिन अब इसमें 40 प्रतिशत से भी अधिक की गिरावट आ चुकी है। लगातार आ रही गिरावट का असर यह है कि Swiggy का कुल मार्केट कैप 90 हजार करोड़ से नीचे आ गया है।
Swiggy के शेयरों में गिरावट पर विशेषज्ञों की राय
Share Market के विशेषज्ञों की मानें तो फूड डिलीवरी कंपनी Swiggy के शेयरों में गिरावट का मुख्य कारण कंपनी के तीसरी तिमाही (Q3 FY25) में अनुमान से अधिक घाटा होना है। इस तिमाही में कंपनी को 799 करोड़ का शुद्ध घाटा हुआ था। पिछले साल के समान अवधि (Q3 FY24) में यह 574 करोड़ के घाटे से भी 39 प्रतिशत ज्यादा था। हालांकि, शेयरों में गिरावट के बीच कंपनी के राजस्व (Revenue) में बढ़ोत्तरी हुई है। जो राजस्व (Revenue) पिछले साल 3,049 करोड़ रूपए था, वह 31 प्रतिशत बढ़कर 3,993 रूपए हो गया है।
यह भी पढ़ेंः-Share Market से छापने हैं पैसे, आ रहे ये धमाकेदार IPO