भारतीय रेलवे ने एक नया सुपर ऐप लांच किया है, जोकि पूरी तरह से IRCTC की टक्कर का है। इस ऐप का नाम SwaRail है। इस ऐप के तहत पैसेंजर को रेलवे की तरफ से आम लोगों को मिलने वाली सभी सर्विस का एक्सेस दिया जायेगा। इस सुपर ऐप को सेंटर फॉर रेलवे इनफार्मेशन सिस्टम्स (CRIS) ने बनाया है। यह ऐप प्ले स्टोर पर उपलब्ध है, हालाकिं अभी यह बीटा प्रोग्राम में ही है।
यह ऐप सभी सर्विस जैसे रिजर्वेशन, अनरिजर्व्ड टिकट की बुकिंग, प्लेटफार्म टिकट, पार्सल बुकिंग के साथ साथ PNR की भी जानकारी ले सकेंगे। इस ऐप के आने से पहले हमको सर्विस के अनुसार अलग अलग ऐप का प्रयोग करना पड़ रहा था। इस ऐप के आने के बाद IRCTC ऐप बंद होगा या नहीं, अभी तक इस पर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं आयी है।
रेलवे के इस सुपर ऐप SwaRail के तहत ये सुविधाएं मिलेंगी
- रिजर्वेशन टिकट बुकिंग
- अनरिजर्व्ड टिकट
- प्लेटफॉर्म टिकट
- पार्सल बुकिंग
- PNR जानकारी
- फूड ऑर्डर और शिकायत आदि
SwaRail: ट्रैवल असिस्टेंट की मिलेगी सुविधा
इस नए ऐप के तहत यूजर्स को ट्रैवल असिस्टेंट फीचर की सर्विस भी मिलेगी, जिसमे सिंगल साइन-ऑन, ऑनबोर्डिंग के साथ साथ पैसेंजर्स को और भी कई तरह की सुविधाएं मिलेंगी।
अब यूजर्स को एक ही ऐप में सभी सुविधाएँ मिल जाएंगी, जिसका फायदा यह होगा की अलग-अलग ऐप के लिए आपको अलग-अलग लॉगइन आईडी और पासवर्ड याद रखने की जरूरत नहीं होगी। इस ऐप में सिंपल साइन इन करके पैसेंजर्स आसानी से लॉगिन कर सकेंगे। नए यूजर्स को इस ऐप का यूज़ करने के लिए शुरुआत में कुछ जरूरी डिटेल्स एंटर करनी होगी।
SwaRail: कैसे डाउनलोड कर सकते है इस ऐप को?
अगर आप भी इस ऐप को डाउनलोड करना चाहते है, तो आपको बता दूँ की यह ऐप अभी बीटा टेस्टिंग में है। एक रिपोर्ट्स के मुताबिक, एंड्राइड और ऐप स्टोर पर बीटा टेस्टिंग के सभी स्लॉट फुल हो चुके है, लेकिन यह ऐप स्टेबल वर्जन में कब लांच होगा, अभी तक इसकी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है।
क्यों कहा जा रहा है SwaRail को सुपर ऐप
आखिर SwaRail को सुपर ऐप ही क्यों कहा जा रहा है, यह जानना भी बहुत जरूरी है। इस ऐप के तहत आपको अलग अलग सर्विस के लिए अलग अलग ऐप में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी, बल्कि एक इसी ऐप में ही आपको सभी प्रकार की सर्विस एक साथ मिल जाएंगी। इस ऐप के तहत रिजर्वेशन, अनरिजर्व्ड टिकट, प्लेटफार्म टिकट, पार्सल बुकिंग, PNR की जानकारी के साथ साथ खाने का आर्डर और किसी भी प्रकार की शिकायत भी दर्ज़ करा पाएंगे।
Elon Musk भी कर रहे हैं कुछ ऐसी ही तैयारी
ट्विटर को एक्वायर करने के बाद Elon Musk ने उसका नाम बदलकर X कर दिया था। हालाकिं वो इस ऐप को सुपर ऐप बनाना चाहते थे, और इसका नाम X Everything App करना चाहते थे। इसके पीछे उनका मकसद यूजर्स को मैसेज, चैटिंग, सोशल मीडिया, वीडियो प्लेटफॉर्म, ऑनलाइन पेमेंट और न्यूज आदि सब कुछ एक प्लेटफार्म पर ही मिल जाएँ। हो सकता है की आने वाले समय में Elon Musk ऐसा करने में सफल भी हो जाएँ क्युकि X ने हाल ही में डिजिटल पेमेंट के लिए Visa के साथ पार्टनरशिप करी है। आपको बताते चलें की Visa एक पेमेंट सर्विस प्लेटफार्म है।
अगर आपको किसी भी प्रकार की टेक्नोलॉजी से सम्बंधित या फिर ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री से जुड़ी किसी भी प्रकार की न्यूज़ के लिए PriceKeeda Hindi को फॉलो जरूर करें।
और भी पढ़े:- अगर AI से बनाई बच्चों की आपत्तिजनक तस्वीरें, तो अब होगी 10 साल की सजा