Suzuki Motorcycle India ने अपनी सेल्स रिपोर्ट से हर किसी को चौंका दिया है और फाइनेंशियल ईयर के पहले महीने यानी अप्रैल 2025 में इसकी गाड़ियों की जमकर बिक्री हुई है। कंपनी अप्रैल महीने में 1.12 लाख यूनिट दोपहिया वाहनों की बिक्री करने में सफल रही है। सालाना आधार पर देखें तो कंपनी की सेल्स में 14% की ग्रोथ दर्ज की गई है।

मजबूत हुई उपस्थिति

Suzuki Motorcycle India ने अप्रैल महीने के सेल्स रिपोर्ट से घरेलू स्तर के साथ ही अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराई है। कंपनी ने भारतीय बाजार में अप्रैल 2025 में कुल 95,214 Vehicles की बिक्री की है, जबकि इससे पहले अप्रैल 2024 में कंपनी ने केवल 88,067 यूनिट्स को ही बेचा था। इस तरीके से बिक्री में 8 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है।

सेल्स आंकड़ां से यह साफ है कि भारतीय बाजार में Suzuki Motorcycle India अपनी पकड़ मजबूत बना रही है। ग्राहकों के सुजुकी की Two Wheelers को ज्यादा पसंद किए जाने के पीछे वजह बताई जा रही है कि कंपनी ने अपनी गाड़ियों में नई टेक्नोलॉजी के साथ-साथ बेहतरीन परफॉर्मेंस को प्राथमिकता दी है।

Suzuki Motorcycle India ने निर्यात में भी लगाई जबरदस्त छलांग

Suzuki Motorcycle India ने सिर्फ भारतीय बाजार में ही दम नहीं दिखाया है, बल्कि Foreign Markets में भी इसकी खूब मांग है। अप्रैल 2025 के सेल्स रिपोर्ट को देखें तो कंपनी ने कुल 17,734 यूनिट्स को निर्यात किया था, जबकि पिछले साल 2024 के अप्रैल महीने में कंपनी ने 11,130 यूनिट को निर्यात किया था। इस तरह से Indian Market की तरह निर्यात में भी उछाल दर्ज की गई है। इस बार यह उछाल 57 फीसदी से ज्यादा की रही है।

अनुभव को बेहतरीन बनाने की कोशिश

घरेलू बाजार के साथ ही अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में कंपनी की Two Wheelers की बढ़ रही डिमांड को लेकर Suzuki Motorcycle India के सेल्स और मार्केटिंग वाइस प्रेसिडेंट दीपक मुतरेजा ने कहा कि फाइनेंशियल ईयर के पहले महीने की सेल्स रिपोर्ट ने हमारे उत्साह को कई गुना बढ़ा दिया है और यह एक पॉजिटिव शुरूआत है।

कहा कि हम उद्देश्य नई Technology और दमदार परफॉर्मेंस वाली गाड़ियों के दम पर ग्राहकों के अनुभव को बेहतरीन बनाना है। हम लगातार इस दिशा में मजबूती से काम कर रहे हैं।

यह भी पढ़ेंः-सिर्फ जुलाई तक मिलेगी Toyota की ये कार, जानिए क्या है खासियत