अपनी दमदार गाड़ियों से दुनिया भर में पहचान बनाने वाली कंपनी Suzuki ने अपने सबसे ज्यादा बिकने वाले एक्सेस स्कूटर का एक वेरिएंट लॉन्च किया है। इस नए वेरिएंट में कंपनी ने 4.2 इंच की TFT स्क्रीन लगाई है। यह इस स्कूटर का टॉप-स्पेक वेरिएंट है। कंपनी ने इसकी एक्स-शोरूम कीमत 1.02 लाख रुपये तय की है।
पिछले एक्सेस से अलग, इस 2025 मॉडल के साथ, Suzuki ने एक्सेस के अन्य प्रतिस्पर्धियों की तरह TFT डिस्प्ले वाला एक नया टॉप-स्पेक वेरिएंट पेश किया है। राइड कनेक्ट TFT वाला यह नया वेरिएंट पिछले टॉप-स्पेक वर्जन राइड कनेक्ट से ऊपर है। इसकी कीमत उससे 6,800 रुपये ज्यादा है।
Suzuki ने रंग भी जोड़ा

Suzuki ने एक्सेस लाइन-अप में नीले रंग का एक नया शेड भी जोड़ा है। मौजूदा रंगों में मैट ब्लैक, मैट ब्लू, व्हाइट और मिंट ग्रीन शामिल हैं। 1.02 लाख रुपये की कीमत वाला राइड कनेक्ट TFT वेरिएंट होंडा एक्टिवा 125 से 2,226 रुपये महंगा है, जिसे हाल ही में OBD2B मानदंडों को पूरा करने के लिए अपडेट किए जाने पर TFT डिस्प्ले मिला था।
अन्य फीचर्स
Suzuki एक्सेस 125 स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ आता है। इसमें ब्लूटूथ-इनेबल्ड डिजिटल डिस्प्ले है, जो राइडर के फोन को वाहन से सिंक करता है, ताकि डिस्प्ले पर टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, इनकमिंग कॉल, एसएमएस, मिस्ड कॉल और व्हाट्सएप अलर्ट देखे जा सकें। यह हाई स्पीड वार्निंग, फोन की बैटरी लेवल और लोकेशन पर पहुंचने का अनुमानित समय भी दिखाता है। कुल मिलाकर यह आपकी यात्रा को आसान बनाने का काम करता है।
इंजन में कोई बदलाव नहीं
Suzuki एक्सेस 125 में प्रीमियम क्रोम एक्सटर्नल फ्यूल री-फिलिंग लिड, सुपर ब्राइट एलईडी हेडलैंप, एलईडी पोजिशन लाइट और यूएसबी सॉकेट भी है। स्कूटर के इंजन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसमें 124cc का इंजन है, जो 8.6 bhp की पावर और 10 Nm का टॉर्क देता है। इसमें 5 लीटर का फ्यूल टैंक है। एक्सेस 125 के स्टैंडर्ड मॉडल में ड्रम वेरिएंट, ड्रम ब्रेक के साथ एलॉय व्हील, डिस्क ब्रेक के साथ एलॉय जैसे वेरिएंट हैं।
इसे भी पढ़ेंः- Honda Rebel 500 भारत में लॉन्च: 500cc क्रूजर बाइक से Royal Enfield को सीधी टक्कर