अभी तक आप ऑनलाइन ऑर्डर करके कोई भी सामान आसानी से अपने घर पर मंगा सकते हैं लेकिन बाइक या स्कूटर खरीदने के लिए आपको शोरूम तक जाना पड़ता है। हालांकि, अब Suzuki ने ई-कॉमर्स साइट Flipkart से हाथ मिला लिया है और अब आप घर बैठे ही बाइक या स्कूटर भी ऑनलाइन ऑर्डर करके मंगा सकेंगे। आइए जानते हैं इसकी पूरी डिटेल्स।

Flipkart पर ये दोपहिया वाहन कर सकेंगे ऑर्डर

ई-कॉमर्स साइट Flipkart से हाथ मिलाने वाली दोपहिया कंपनी सुजुकी अपने एवेनिस, वी-स्ट्रॉम, जिक्सर और जिक्सर एसएफ 250 को ऑनलाइन बेचेगी। इस सुविधा के तहत लोग ऑनलाइन ऑर्डर करके इन बाइक्स को अपने घर मंगा सकेंगे। Flipkart से हाथ मिलने पर Suzuki को उम्मीद है कि इससे Sale में कई गुना बढ़ोत्तरी होगी।

2025 में कंपनी की ऐसी रही है सेल

फाइनेंशियल ईयर 2025 में Suzuki मोटरसाइकिल इंडिया ने जमकर दोपहिया वाहनों की बिक्री है। Domestic और Export दोनों मार्केट्स में कंपनी की कुल 12,56,161 की यूनिट बिकी हैं, जबकि वित्त वर्ष 2024 में कंपनी ने कुल 11,33,902 वाहनों की बिक्री की थी। इस तरह से एक साल में कंपनी ने 11 प्रतिशत की उछाल दर्ज की है। मार्केट में 125 सीसी के सेंगमेंट वाले स्कूटर में कंपनी का दबदबा है। इसमें एक्सेस मॉडल इसकी सेल में बड़ी भूमिका निभा रहे हैं।

मार्केट में दबदबा कायम कर रही है Suzuki

Suzuki दोपहिया वाहनों के बाजार में तेजी से अपनी पकड़ मजबूत बना रही है और सबसे खास बात यह है कि पिछले चार सालों में कंपनी की सेल में दोगुनी बढ़ोत्तरी हुई है। Domestic Sale के आंकड़े पर गौर करें तो कंपनी ने फाइनेंशियल ईयर 2024 में 10,45,662 यूनिट बेचने में सफल रही थी, जो कि वित्त वर्ष 2023 में बेचे गए 9,21,009 यूनिट से करीब 14 प्रतिशत ज्यादा थी।

इसी अवधि के भीतर कंपनी ने कंपनी ने 2,10,499 यूनिट को निर्यात किया, जो कि वित्त वर्ष 2024 में 2,12,893 से थोड़ा कम है। इस तरह लगातार कंपनी दोपहियों वाहनों के सेगमेंट में अपना दबदबा कायम करती जा रही है।

कंपनी ने उतारा नया स्कूटर

Suzuki ने एवेनिस और बर्गमैन को अपडेट करके मार्केट में उतार दिया है। इन स्कूटर्स में अब ग्राहकों को ओबीडी-2बी नियमों के अनुसार इंजन मिलेगा, जो कि ईको-फ्रेंडली होगा। अपडेटेड सुजुकी एवेनिस की कीमत 93,200 रूपए एक्स-शोरूम है। इसके अलावा कंपनी इसका स्पेशल एडीशन भी 94,000 रूपए एक्स-शोरूम प्राइस में ऑफर कर रही है।

यह भी पढ़ेंः-Discount on OnePlus Nord 4 5G Smartphone : 5,500mAH की बैटरी वाले फोन पर हजारों रूपए की होगी बचत