Kia Sonet and Skoda Colaak : आज हम इस आर्टिक में दो ऐसी कार निर्मात कंपनियों के बारे में बताने वाले हैं जिनकी कार लगभग एक जैसी कीमतों पर आती हैं. ऐसे में आपके लिए यह जानना काफी जरुरी है कि किस कार कंपनी की कार लेने में आपका फायदा है. बता दें कि हम जिन कार निर्माता कंपनियों की बात कर रहे वह Kia and Skoda है.

इन दोनों कार कंपनियों में दो कार ऐसी है जो एक जैसी कीमत पर आती है लेकिन इनके फीचर्स अलग-अलग हैं. जो की किया की सबसे ज्यादा लोकप्रिय कार Kia Sonet और स्कोडा कायलाक है तो आइए हम आपको इन कारों के बीच होने वाले अंतर को बताते हैं. यह बताते है कि कौन सी कार ज्यादा अच्छी हैं.

Kia Sonet and Skoda Colaak फीचर्स :

इन दोनों कारों के फीचर्स के बारें में बात करें तो Kia Sonet में आपको कई सारे एडवांस फीचर्स देखने को मिल जाते है. इसमें आपको ड्यूल टोन एक्सटीरियर, 16 इंच के अलॉय व्हील, 10.5 इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंड्राइड ऑटो, बेस ऑडियो सिस्टम, 10.25 इंच डिजिटल इंस्टूमेंट क्लास्टर, इलेक्ट्रिक सनरुफ, वायलेस चार्जर, एयर फ्यूरीफायर, रियर AC वेंट ऑटों टेंपरेचर जैसे कई सारे बेहतरीन और कमाल के फीचर्स देखने के लिए मिल जाते हैं.

इसी के साथ ही स्कोडा कायकाल के फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको कंपनी 17 इंच के अलॉय व्हील, ड्राइवर और को-ड्राइवर की 6वें इलेक्ट्रिकली एडजेस्टेबल सीट्स, फ्रंट वेंरिलेटेड सीट्स जैसे कई और बेहरीन फीचर्स दिए है. जो इसे एक लग्जरी कार बना देते हैं.

Kia Sonet and Skoda Colaak की कीमत :

इन दोनों कारों की कीमत की बात करें तो Kia Sonet का बेस मॉडल 7.99 लाख रुपये की एक्स शोरुम कीमत पर आता है वही इस कार के टॉप मॉडल की बात करें तो वह 14 लाख 92 हजार रुपये की आती हैं.

इसी के साथ ही स्कोडा कायलाक के कीमत की बात करें तो वह भी आपको 7 लाख 89 हजार रुपये की कीमत पर आता है. इस कार के टॉप मॉडल की बात करें तो वह 14 लाख 40 हजार रुपये की एक्स शोरुम कीमत पर आप ले सकते हैं.

Kia Sonet and Skoda Colaak के सेफ्टी फीचर्स :

इन दोनों कंपनी ने अपनी-अपनी कारों में काफी ज्यादा सेफ्टी फीचर्स दिए हैं. Kia Sonet के सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको 6 एयरबैग ABS, EBD, रियर पार्किंग सेंसर, TPMS, ऑटो लाइट कंट्रोल, 360 डिग्री कैमरा मिल जाता है.

वही स्कोडा कायलाक के सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इस कार में आपको एयरबैग, ब्रेक डिस्‍क वाइपिंग, ईएससी, ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक डिफरेंशियल लॉक, मल्‍टी कॉलिजन ब्रेक कॉलिजन ब्रेक जैसे कमाल के और बेहतरिन फीचर्स मिल जाते है. दोनों कार अपनी अपनी कीमतों के हिसाब से एक जैसी ही हैं आप इनमें से कोई भी कार ले सकते हैं.

ये भी पढे़ :- सोच रहे है एक नई Luxury Car लेने की तो करें थोड़ा सा इंतजार, कुछ दिनों में लांच होने वाली यह एडवांस फीचर्स वाली कारें