SUV Under 10 lakh : भारतीय बाजारों में ग्राहकों के बीच SUV की मांग काफी तेजी से बढ़ रही है और मांग को देखते हुए Automobile Companies लगातार नई-नई कार्स लॉन्च कर रही हैं। इस साल Tata, Mahindra और Hyundai दमदार SUV को मार्केट में लॉन्च करने वाली हैं। आइए जानते हैं इसके बारे में सारी डिटेल।
SUV Under 10 lakh : Hyundai Venue 2025
SUV Under 10 lakh में ग्राहकों की पसंदीदा Hyundai Venue जल्द ही नए अवतार में पेश होने वाली है। इसको लेकर खबर है कि यह काफी किफायती कीमत पर लॉन्च हो सकती है और इसकी कीमत 10 लाख से कम रह सकती है। कंपनी Hyundai Venue 2025 को डिजाइन और फीचर के साथ अपडेट करके लॉन्च करने वाली है। इसके अलावा ग्राहकों को नया Interior भी देखने को मिल सकता है।
इसमें अपडेटेड डैशबोर्ड, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, पैनोरमिक सनरूफ, 6 Airbag, 360 डिग्री कैमरा के साथ ADAS भी मिलने वाला है। इसे 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल, 1.2 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन के साथ मार्केट में आने वाली है। Mileage की बात करें तो यह 15 किलोमीटर प्रति घंटा और 21 किलोमीटर प्रति घंटा की हो सकती है।
Tata Sierra

इस साल आयोजित हुए Auto Expo में पेश हुई Tata Sierra SUV भी लोगों में काफी चर्चा में बनी हुई है। Tata Motors अपनी पुरानी Sierra को नए अवतार में पेश करने की पूरी तैयारी कर चुका है। इसके अलावा SUV Tata Sierra को इलेक्ट्रिक वर्जन में भी पेश किया जा सकता है।
SUV Under 10 lakh : Mahindra XEV 7e

इस साल लॉन्च होने वाली SUV Under 10 lakh में Mahindra XEV 7e भी शामिल है और यह XUV700 का इलेक्ट्रिक वर्जन होने वाला है। कंपनी इसे XED 9e और BE6 के नीचे प्लेस करने वाली है। फीचर्स की बात करें तो काफी हद तक यह XEV 9e की तरह ही देखने को मिल सकती है।
XUV700 के इलेक्ट्रिक वर्जन को लेकर कहा जा रहा है कि यह दूसरी छमाही में लॉन्च हो सकती है। यह ग्राहकों को 59kWh और 79kWh बैटरी पैक के साथ लॉन्च किए जाने की उम्मीद है और यह 600 किलोमीटर की शानदार रेंज देने में भी सक्षम होगी, ऐसा कंपनी दावा कर रही है।
यह भी पढ़ेंः-भारत से पहले इस देश में लॉन्च होगी Electric Car Tesla, कंपनी ने की ये बड़ी तैयारी