अगर आप इसी महीने अपनी छोटी फैमिले के लिए कार लेने का प्लान बनाया है तो ये खबर आपके लिए ही है। क्योंकि आज हम आपको बताने वाले हैं कि इस समय आपके बजट में और आपके लिए बेस्ट कार कौन सी हो सकती है। साथ इस महीने कार लेने पर आपको क्या फायदा होने वाल है तो बता दें कि टोयोटा अपने कई मॉडल्स पर बंपर डिस्काउंट दे रही है।
इसी क्रम में कंपनी की धांसू SUV Toyota Taisor पर ग्राहकों को हजारों रुपये की छूट मिल रही है। इस दौरान आप Toyota Taisor खरीदने पर 87,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं। आपको बता दें कि सबसे ज्यादा डिस्काउंट MY2024 Taser पर दिया जा रहा है। डिस्काउंट के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए ग्राहक अपने नजदीकी डीलरशिप से संपर्क कर सकते हैं।
Toyota Taisor : डिजाइन
Toyota Taisor को मारुति फ्रोंक्स के प्लेटफॉर्म पर डिजाइन किया गया है। इसके डायमेंशन फ्रोंक्स जैसे ही हैं लेकिन खास नए लुक के लिए इसमें नया फ्रंट दिया गया है। डिजाइन की बात करें तो SUV में नई और बोल्ड हनीकॉम्ब मेश ग्रिल और टोयोटा लोगो के साथ नए ट्विन एलईडी डीआरएल दिए गए हैं। इसके अलावा SUV में अपडेटेड एलईडी टेललाइट्स भी हैं।
फीचर्स
SUV के केबिन में 9 इंच के Touchscreen infotainment system के साथ ट्विन-पॉड इंस्ट्रूमेंट कंसोल और बीच में MID यूनिट दी गई है। इसके अलावा कार Automatic climate control system, Connected car technology, Wireless Apple CarPlay और Android Auto connectivity, 360 degree camera, head-up display, क्रूज कंट्रोल, DRLs के साथ ऑटोमैटिक LED हेडलैंप जैसे फीचर्स से लैस है।
दमदार है इंजन
पावरट्रेन के तौर पर इस SUV में 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड और 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है। ग्राहकों को कार में मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन का विकल्प मिलता है। इसके अलावा कार में CNG पावरट्रेन भी मिलता है। भारतीय बाजार में SUV की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 7.74 लाख रुपये से लेकर टॉप मॉडल में 13.04 लाख रुपये तक है।
इसे भी पढ़ेंः- घर के हर कोने में कैसे पाएं मजबूत WiFi सिग्नल?