देश में ज्यादा से ज्यादा लोग Electric Car और बाइक लेना पसंद कर रहे है इसका मुख्य कारण है बढ़ते पेट्रोल और डीजन की कीमतें. लेकिन कई लोग ऐसे भी है जिनको यह कार पसंद नहीं आती है और वह पेट्रोल डीजल वाली ही बाइक और कार लेते हैं.
तो अगर आप भी इस समय एक नई Electric Car लेने की सोच रहे है तो हम आपको एक ऐसी इलेक्ट्रिक कार के बारें में बताने वाले है जिसमें आपको कमाल का परफॉर्मेंस देखने को मिलता हैं. बता दे की यह कार एक SUV कार हैं. हम जिस कार की बात कर रहे है वह है MG Windsor इलेक्ट्रिक कार जो की एक बेहतरीन लुक और कमाल के परफॉर्मेंस के साथ आती हैं. तो आइए आपको भी इस कार के बारें में पूरी जानकारी देते हैं.
कितनी है MG Windsor Electric Car की बैट्ररी वारंटी :
जानकारी के लिए बता दें कि Electric Car को कंपनी साल 2024 के लास्ट महीने यानी की दिसंबर 2024 में लांच किया था जिसे लोगों ने काफी ज्यादा पसंद भी किया था. जिसके चलते इस कार की 20 हजार से ज्यादा यूनिट्स कार सेल हो चुकी हैं. तो अगर आप भी इस कार को लेना चाहते है लेकिन आपको लगता है कि इसकी बैट्ररी जल्दी खराब हो जाएगी.
तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने इस बात का दावा किया है कि MG Windsor Electric Car की बैट्ररी कभी भी खराब नहीं होगी. इसी के साथ ही कंपनी MG Windsor इलेक्ट्रिक कार की बैट्ररी पर लाइफ टाइम की वारंटी भी देती हैं. जिससे अगर बैट्ररी खराब भी हो जाती है तो कंपनी इसके बदले में आपको नई बैट्ररी लगा के देगी और आपसे किसी तरह का चार्ज नहीं लेगी.
MG Windsor Electric Car के फीचर्स :
MG Windsor Car के फीचर्स की बात करें तो इसमें कंपनी ने कई तरह के एडवांस फीचर दिए हैं. जिसमें आपको सिप्लट सेटअप, A- पिलर-माउंटेड ORVMs, फ्लश-फिटिंग डोर हैंडल, एलॉय व्हील, इंटीरियम में 15.6 इंच का फ्रीस्टैंडिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसे कई सारे कमाल के फीचर्स दिए है जो इसे एक बेहतरी SUV इलेक्ट्रिक कार बना देते हैं.
क्या है कीमत :
MG Windsor Electric Car कीमत की बात करें तो बता दें कि कंपनी इस कार को 3 वैरिएंट में लांच किया जिसमें सबकी कीमत अलग -अलग है. अगर आप इस कार के बेस वैरिएंट को लेते है तो वह आपको 15 लाख 1 हजार रुपये की एक्स शोरुम कीमत पर मिल जाएगी.
वही अगर आप इस कार के मिड वैरिएंट को लेते है तो वह आपको 16 लाख के एक्स शोरुम कीम पर मिल जाएगा. इसी के साथ ही MG Windsor इलेक्ट्रिक कार के टॉप वैरिएंट की बात करें वह आपको 17 लाख 9 हजार रुपये की एक्स शोरुम कीमत पर मिल जाएगी.
ये भी पढ़े :- Maruti Suzuki की इस कार में लुक और परफॉर्मेंस का है कमाल का मेल, जानें क्या है कीमत