Kia vs Skoda: Family के लिए अधिकतर लोग 7 Seater कार को ज्यादा पसंद करते हैं और अगर वह 10 लाख के बजट में मिल जाए, तो बात ही क्या कहना। हम आज आपको बताने जा रहे हैं कि Market में आपके लिए 10 लाख के बजट में कौन सी 7 Seater कार सबसे बेस्ट है। इस आर्टिकल में हम आपको Kia और Skoda के बीच कम्पैरिजन करके बताएंगे कि दोनों में कौन-कौन से Features दिए गए हैं और कैसे यह आपकी फैमिली के लिए सबसे बेस्ट कार बन सकती है।

Kia vs Skoda: 7.89 लाख रूपए में मिल रही 7 Seater Skoda Kylaq

Skoda आपको 10 लाख के बजट में बेस्ट 7 Seater कार ऑफर करती है। दरअसल, Skoda की Kylaq 5 Star सेफ्टी रेटिंग के साथ मार्केट में मौजूद है, जिसके Ex-showroom प्राइस की बात करें तो इसके बेस वेरिएंट की कीमत 7.89 लाख रूपए रखी गई है, वहीं इसका टॉप वेरिएंट 14.40 लाख रूपए में आता है।

Skoda Kylaq में आपको 1.0 लीटर थ्री सिलेंडर का टर्बो पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो कि 115bmp की पावर और 178Nm का टार्क जनरेट करती है। Skoda Kylaq का माइलेज भी काफी दमदार है और एक लीटर तेज में आपको 19.86 का शानदार माइलेज भी देती है। इसमें 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है।

Kia vs Skoda: Safety Features

अगर इसके Safety Features को देखें तो इसमें आपको 6 Airbag मिलने वाले हैं। इसके अलावा 25 से ज्यादा एक्टिव और पेसिव Safety Features भी मिलने वाले हैं। कार के टॉप वेरिएंट में आपको 10 इंच इंफोटेंनमेंट डिस्प्ले, 8 इंच का इंस्ट्रूमेंट कल्सटर, सनरूफ, एंड्रायड ऑटो, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट और वायरलेस एपल कारप्ले मिलता है। इस तरह से यह कार आपके लिए 10 लाख के बजट में बेस्ट ऑप्शन है। हालांकि, फाइनली डिसाइड आपको ही करना होगा।

7.99 लाख रूपए में मिल जाएगी 7 Seater Kia Sonet

Kia की गाड़ियां भी मार्केट में खूब धमाल मचा रही हैं और अगर आप 7 Seater कार 10 लाख के बजट में ढूंढ रहे हैं तो यह Kia की सोनेट बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है। अगर इसके Ex-showroom प्राइस पर नजर डालें तो इसका बेस वेरिएंट 7.99 लाख रूपए में उपलब्ध है। हालांकि, बेहतरीन फीचर्स के इसका टॉप वेरिएंट 14.92 लाख रूपए में आता है। Kia Sonet में भी आपको सेफ्टी के लिए 6 Airbag, ABS, EBD, ESS, BAS और आइसोफिक्स चाइल्ड एंकर मिलने वाला है।

इसके अलावा ADAS लेवल-1, रियर पार्किंग सेंसर, एलईडी फॉग लैंप, थ्री प्वाइंट सीट बेल्ट जैसे कई सेफ्टी फीचर्स ऑफर किए जाते हैं। इंजन की बात करें तो Kia Sonet में आपको 1.2 लीटर इंजन के कई ऑप्शन मिलते हैं, जिनमें 1.2 लीटर स्मार्टस्ट्रीम, 1 लीटर टर्बो पेट्रोल, 1.5 लीटर CRDI के डीजल इंजन शामिल हैं। इसके अलावा भी आपको इसमें तमाम दमदार फीचर्स मिलेगा। इस तरह यह भी 10 लाख के बजट में बेहतरी 7 Seater कार है।

यह भी पढ़ेंः-Volvo XC90 Facelift भारत में 4 मार्च को होगी लॉन्च, इतनी हो सकती है Price