भारत में कई कार निर्माता कंपनी अपनी बेहतरीन फीचर्स और तगड़े लुक के साथ अपनी कई सारी SUV Car को भारतीय बाजार में लांच करती रहती है जिसके चलते लोगों को यह समझ में नहीं आता है कि उनके लिए कौन सी SUV Car एक अच्छा विकल्प हो सकती हैं.
तो अगर आप भी एक नई चमचमाती SUV Car लेने की सोच रहे है यह नहीं समझ पा रहे की कौन सी कार ले तो आज के इस आर्टिक में हम आपको केवल 10 लाख के बजट में आने वाली कुछ ऐसी कारों के बारे में बताने वाले है जो हर साल अपनी सेल सबसे ज्यादा करती हैं. इन कारों में कई बेतरीन फीचर्स कमाल का लुक के साथ ही अच्छा माइलेज भी देखने को मिल जाता हैं.
टाटा पंच SUV Car :

इस लिस्ट में सबसे ज्यादा पसंद टाटा पंच की SUV Car आती है जिसमें आपको बेहतरीन फीचर्स स्पोर्टी लुक और कमाल का लुक मिल जाता हैं. इस कार के कीमत की बात करें तो यह 6 लाख 3 हजार रुपये की कीमत से आना शुरु हो जाती है लेकिन टॉप मॉडल तक जाते जाते ही इसकी कीमत बढ़ जाती हैं.
मारुति सुजुकी ब्रेजा :

लिस्ट के दूसरे नंबर पर आती है मारुति सुजुकी ब्रेजा SUV जो कार काफी सेल होती है लोग इस SUV Car को इसके लुक और माइलेज के कारण पसंद करते हैं. इसी के साथ ही इस कार में काफी एंडवांस फीचर्स कंपनी के ओर से दिए जाते है इस कार की कीमत की बात करें यह 8 लाख 34 हजार कि एक्स शोरुम कीमत पर आना शुरु हो जाती हैं.
टाटा नेक्सन SUV Car :

टाटा नेक्सन suv 10 लाख से कम बजट में आप के लिए एक बेहतरीन कार हो सकती हैं. इस कार में भी कंपनी काफी एडवांस फीचर्स देते है वही इस कार की शुरुआती एक्स शोरुम कीमत की बात करें तो वह 8 लाख 15 हजार से शुरु होती हैं.
किआ सोनेट SUV Car :

इस लिस्ट में लास्ट नंबर पर आती है किआ सोनेट SUV जो कि 7 लाख 99 हजार कि एक्स शेरुम कीमत पर आ जाती हैं. इस कार में कंपनी काफी शानदार फीचर्स के साथ काफी अच्छा माइलेज देती हैं.
ये भी पढे़ :- HDFC बैंक से 5 लाख के लिए 8 लाख का Car Loan देने पर कितनी देनी होगी EMI, जाने पूरा कैलकुलेशन