अमेरिका की दिग्गज टेक कंपनी Apple ने अपना नया Surveyor App लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस एप्लीकेशन को रियल-टाइम मैपिंग डेटा को कलेक्ट करने के लिए खास तौर पर Design किया है।
इसके जरिए Apple Maps की सटीकता और बाकी डिटेलिंग और भी बेहतर होने वाली है। Surveyor App की टक्कर मार्केट में Google Maps से होने वाली है और अनुमान लगाया जा रहा है कि इस ऐप के दमदार फीचर्स Google Map का बड़ा प्रतिस्पर्धी बनने की क्षमता रखते हैं। आइए जानते हैं कि App में क्या-क्या फीचर्स दिए गए हैं और इसे अभी कौन-कौन यूज कर पाएगा।
लगातार अपडेट होता रहेगा Surveyor App
App को लेकर Mac Rumors की मानें तो एप्पल का नया एप्लीकेशन Street Sign, Traffic Signal और सड़क किनारे की रियल टाइम अपडेटेड जानकारी यूजर्स को काफी आसानी से उपलब्ध कराएगा। इसके जरिए Apple Maps की सटीकता काफी हद तक बरकरार रहेगी। यही नहीं कंपनी Surveyor App को लगातार अपडेट करती रहेगी, जिससे यूजर्स के लिए यह और भी बेहतर होता जाएगा।
जानिए किसके लिए डिजाइन हुआ
एप्पल कंपनी ने App को मैपिंग असाइनमेंट के लिए जिम्मेदार पार्टनर कंपनियों के लिए ही Design किया गया है यानी अभी इसका यूज आम लोग नहीं कर सकेंगे। अनुमान लगाया जा रहा है कि App को डाउनलोड करने पर यूजर्स को ओपन पार्टनर ऐप का संकेत मिल सकता है, जो उन्हें एक अन्य प्रिमाइस एप्लीकेशन पर Redirect करता है।
दरअसल, प्रिमाइस एक थर्ड पार्टी प्लेटफॉर्म है। यह प्लेटफॉर्म यूजर्स को तमाम तरह के वर्क को पूरा करके Reward की सुविधा देता है। इसमें यूजर्स को सर्वे, लोकल रिपोर्टिंग जैसे फोटोग्राफिक स्पेसिफिक लोकेशन, अपडेट और कंस्ट्रक्शन की सुविधा भी मिलती है।
Updation के लिए क्राउडसोर्स्ड डेटा का करता है इस्तेमाल
इस App को लेकर Apple कंपनी ने बताया है कि यह बुनियादी इंफ्रास्ट्रक्चर के डेटा को कैप्चर करता है और इसे Apple को भेजता है। जिससे यह Map वस्तुओं को सटीक रूप से रखने में मदद करता है। बताया गया है कि Surveyor App मैपिंग डिटेल को लगातार अपडेट रखने के लिए क्राउडसोर्स्ड डेटा संग्रह का उपयोग कर रहा है।
इस App से Google Map को मार्केट में कड़ी टक्कर मिलने वाली है। यह AI-Based रियल-टाइम मैपिंग पर होगा, इससे यूजर्स को ज्यादा सटीक Navigation काफी आसानी से मिल सकेगा।
यह भी पढ़ेंः-Upcoming Oppo phone: 25 हजार से कम कीमत वाले स्मार्टफोन में मिलेगा अंडरवॉटर फोटोग्राफी का मजा