Sunny Leone Net Worth: बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोनी हमेशा सुर्खियों में छाई रहती है जो बॉलीवुड की कई फिल्म और कई सुपरहिट गानों में भी नजर आ चुकी है. 13 साल पहले उन्होंने डेनियल वेबर के साथ शादी की और फिर उन्होंने क्रिश्चियन रीति रिवाज से सारी रस्में निभाई. इससे पहले उन्होंने सिख रीति रीवाज से शादी किया था.

बॉलीवुड में सनी लियोन के फिल्मों से ज्यादा उनके आइटम सॉन्ग लोगों को काफी पसंद आते हैं लेकिन इन सब के अलावा देखा जाए तो वह ऐड, पेड प्रमोशन और स्टेज शो के माध्यम से भी आज करोड़ों रुपए (Sunny Leone Net Worth) कमा रही है जिनकी नेटवर्थ जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे.

Sunny Leone Net Worth: इतनी है सनी लियोनी की संपत्ति

जिस सनी लियोनी को आज हम सभी जानते हैं, उनका असली नाम करनजीत कौर वोहरा है, जिन्होंने 1981 में कनाडा में एक भारतीय सिख परिवार में जन्म लिया था, लेकिन जब उन्होंने एडल्ट इंडस्ट्री में कदम रखा तो उन्होंने अपना नाम सनी लियोनी रख लिया.

सबसे पहले 2016 में कॉस्मेटिक बिजनेस में सनी लियोनी ने कदम रखा जिसके बाद कई शानदार और महंगी प्रोडक्ट्स को लांच किया जिसकी आज मार्केट में काफी अच्छी डिमांड है. इसके अलावा वीगन कपड़ों में भी उन्होंने निवेश किया हुआ है. अगर उनके अन्य बिजनेस की बात करें तो वह परफ्यूम के बिजनेस और ऑनलाइन गेम डेवलपमेंट कंपनी में भी काफी पैसा लगा चुकी है.

इतना ही नहीं वह यूके की एक फुटबॉल टीम की को- ऑनर भी है. उनकी संपत्ति यही तक सीमित नहीं है. भारत के साथ-साथ उनका अमेरिका में भी घर है. मुंबई वाले उनके अपार्टमेंट की कीमत 33 करोड़ वही कैलिफोर्निया में उनके अपार्टमेंट की कीमत लगभग 31 करोड़ मानी जा रही है. सनी लियोन की कुल नेटवर्थ (Sunny Leone Net Worth) 115 करोड रुपए है.

एक फिल्म का लेती है इतने पैसे

साल 2012 में सनी लियोनी ने जिस्म 2 से अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत की थी लेकिन इससे पहले जब वह बिग बॉस में आई तो यही से उनकी लोकप्रियता में चार चांद लग गई. सनी लियोन के तीन बच्चे हैं जिनका नाम निशा, असर और नूह है जिसके साथ वह अक्सर तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती है.

आपको बता दे की सनी लियोन एक फिल्म में काम करने के लिए लगभग 1.02 करोड रुपए (Sunny Leone Net Worth) की फीस लेती है और जब बात आइटम सॉन्ग की आती है तो वह इसके लिए भी काफी भारी भरकम कीमत वसूलती हैं.

Read Also: Success Story: करोड़ों का जॉब ऑफर ठुकराकर आज विदेश तक फैलाया बिजनेस, एक लाख से की शुरुआत