Sukanya Samriddhi Yojana: मौजूदा समय में देखा जाए तो केंद्र सरकार कई ऐसी योजनाएं चला रही है जिससे लोगों को काफी ज्यादा लाभ मिल रहा है. उसी में भारत सरकार द्वारा शुरू की गई बेटियों के लिए सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana) है जिसका उद्देश्य बेटियों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है.
जिन परिवारों को अपनी बेटियों की भविष्य की चिंता होती है कि उनकी शादी या फिर पढ़ाई कैसी होगी. खास तौर पर उन्हीं के लिए यह योजना है, जिसमें निवेश करने की प्रक्रिया बहुत ही आसान है.
Sukanya Samriddhi Yojana: इस तरह करो इन्वेस्टमेंट

सुकन्या समृद्धि योजना में बच्ची के अभिभावक द्वारा 250 रुपए से भी खाता खोला जा सकता है और अधिकतम डेढ़ लाख रुपये प्रतिवर्ष का निवेश यहां किया जा सकता है. इस योजना में ब्याज दर 8.2% का है जो निवेशकों को काफी ज्यादा आकर्षित करता है. कोई भी माता-पिता अपनी 10 साल से कम उम्र की बेटी के लिए पोस्ट ऑफिस में इस योजना (Sukanya Samriddhi Yojana) के तहत खाता खुलवा सकते हैं.
इसकी मैच्योरिटी 21 वर्ष की होती है जिसमें पहले 15 वर्ष तक आपको नियमित निवेश करना होता है. उसके बाद अगले 6 वर्षों के लिए निवेश नहीं करना है. बस खाते पर ब्याज जमा होता रहता है. इस योजना पर दी जाने वाली टैक्स छूट भी इसे और ज्यादा खास बनाती है. खाते में जमा की गई राशि पर इनकम टैक्स एक्ट के 80c के तहत डेढ़ लाख तक की छूट मिलती है.
मिलेगा इतना रिटर्न

सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana) में अगर किसी व्यक्ति ने मासिक ₹2000 का निवेश किया है और 15 वर्षों में कुल 360000 का निवेश किया है तो 21 साल के बाद उसे 11 लाख 8412 रुपए मिलेंगे, जिसमें 748412 रुपए केवल ब्याज की राशि होगी.
यहां आपको ब्याज पर कोई भी टैक्स नहीं लगता है और चैरिटी पर जो आपको राशि प्राप्त होती है वह भी पूरी तरह से टैक्स फ्री होती है. जब आपकी बेटी 18 साल की हो जाए तो उसकी उच्च शिक्षा या फिर शादी के लिए आप चाहे तो 50% तक की राशि यहां से निकाल सकते हैं.
Read Also: Mustard Oil Banned: इस वजह से सरसों के तेल पर लगा प्रतिबंध, इस्तेमाल करने से पहले जान के कारण