Success Story: आज के समय में अगर कोई आपसे कहे कि आपको अपनी नौकरी छोड़कर बिजनेस करना है तो यह आपके लिए सबसे बड़ा रिस्क होगा, क्योंकि आपके हाथ से नौकरी भी चली जाएगी और आपका बिजनेस चलेगा या नहीं, इसकी भी कोई गारंटी नहीं है.

लेकिन उथम गौडा़ ने यह रिस्क लिया लेकिन उन्हें लाखों की नौकरी छोड़ने का कभी भी अफसोस नहीं करना पड़ा, जो आज करोड़ों की कंपनी के मालिक है. इनकी सफलता (Success Story) की कहानी कई लोगों के लिए प्रेरणा का स्रोत बन चुकी है.

Success Story: इस तरह की शुरुआत

हम जिस उथम गौडा़ की बात कर रहे हैं, वह मौजूदा समय में कैप्टन फ्रेश के संस्थापक और सीईओ है जिसकी शुरुआत करने से पहले वह नेक्कंती सी फूड्स लिमिटेड में एक्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट थे, पर मोटी तनख्वाह वाली नौकरी को छोड़कर उन्होंने अपना खुद का काम शुरू किया है.

उथम गौडा़ द्वारा 2019 में कैप्टन फ्रेश की नींव रखी गई थी. यह बेंगलुरु की कंपनी है जो सी फूड की दुनिया में धमाल मचा रही है. आपको बता दे कि मछली और सी फूड जैसे प्रोटीन उत्पादों को यह कंपनी सीधे किसानों से लेती है और दुकानों तक पहुंचाती है.

उथम गौडा़ ने सी फूड की सप्लाई चैन में क्रांति लाने के उद्देश्य से अपनी नौकरी छोड़ी और यह कंपनी (Success Story) शुरू किया और आज उनकी कंपनी कैप्टन फ्रेश हर दिन 100 टन ताजा मछली और तीन दर्जन से भी ज्यादा तरह के सी फूड बेचती है. इतना ही नहीं कंपनी के पास 50 से भी ज्यादा कलेक्शन सेंटर है जो भारत के तटीय राज्यों में 2500 से ज्यादा दुकानों तक अपनी सुविधा दे रही है.

भारत के बाहर शुरू होगा सप्लाई

कैप्टन फ्रेश कंपनी (Success Story) यह दावा करती है कि वह अपने ग्राहकों को हर दिन सुबह 6:00 बजे तक सामान पहुंचा देती है. यही वजह है कि इस कंपनी को लेकर लोगों के बीच विश्वसनीयता भी काफी ज्यादा है और सी फूड के खराब होने की आशंका बहुत कम रहती है.

उथम गौडा़ ने एसपी जैन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड रिसर्च से एमबीए की पढ़ाई की है. अगर इस कंपनी के निवेश की बात करें तो कंपनी ने अब तक 12.5 करोड़ का निवेश हासिल कर लिया है और भविष्य में यह कंपनी भारत के अलावा यूरोप और अमेरिका तक विस्तार करना चाहती है. इस कंपनी की वैल्यू 4000 करोड रुपए से भी ज्यादा बताई जाती है.

Read Also: RBI Imposes Penalty: आरबीआई ने इस बैंक पर लगाया भारी जुर्माना, जाने ग्राहकों पर कितना पड़ेगा असर