Success Story: आज के समय में नौकरी मिल पाना बहुत बड़ी बात है और अगर इस नौकरी को छोड़कर बिजनेस करने का सोचा तो इससे बड़े रिस्क की कोई चीज नहीं है, लेकिन फिर भी केरल की सुमिला जयराज ने यह कर दिखाया है. उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि वह नारियल के बिजनेस में उतरेंगी और यह नारियल उनकी जिंदगी बदल देगा.

खास तौर पर तब जब महिलाएं शादी और बच्चे के बाद अपने परिवार को संभालने में पूरी तरह से व्यस्त हो जाती है. इसके बाद भी उन्होंने समय निकाला और आज इस मुकाम (Success Story) तक पहुंची.

Success Story: इस तरह की शुरुआत

सुमिला की कंपनी ग्रीनौरा इंटरनेशनल नारियल से जुड़े कई प्रोडक्ट बनाती है. जैसे कि नारियल का तेल, नारियल का दूध, सूखा नारियल पाउडर, नारियल का सिरका और नारियल का अचार शामिल है.

वर्तमान में देखा जाए तो यह कंपनी भारत के अलावा अमेरिका, मलेशिया, सिंगापुर और यूरोपीय देशों में काफी ज्यादा लोकप्रिय है. हर महीने इस कंपनी (Success Story) का रेवेन्यू 20 लाख रुपए यानी की सालाना 2.40 करोड रुपए माना जाता है.

शादी के बाद बदली किस्मत

शादी के बाद सुमिला ने मुंबई में रहने का फैसला लिया और जब उनके जुड़वा बच्चे हुए तो पूरा समय घर परिवार में गुजर जाता था. काम के सिलसिले में पति के दुबई जाने के बाद शर्मिला ने नौकरी करने का फैसला लिया और केरल में वर्जिन नारियल तेल बनाने वाली कंपनी में काम किया

लेकिन नौकरी के दौरान देखा गया कि उन्हें वर्जिन नारियल तेल के कारोबार में किसी तरह की कोई दिलचस्पी भी नहीं है और फिर उन्होंने नौकरी छोड़कर अपना कारोबार शुरू करने का सोचा.

साल 2011 में उन्होंने अपना कारोबार (Success Story) शुरू करने के लिए नौकरी छोड़ी और 2012 में करीब 15 लाख रुपए के निवेश के साथ दो महिलाओं और एक ड्राइवर के साथ अपने घर के पास एक शेड में एक छोटी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट शुरू की. अगले कुछ ही सालों में उन्हें एक करोड रुपए का आर्डर मिला जिसके बाद उनकी किस्मत ही बदल गई.

Read Also: Bharat Atta: जाने कौन खरीद सकता है भारत आटा और भारत राइस, किस आईडी कार्ड की पड़ती है जरूरत