OTT Platforms के प्रति लोगों की दीवानगी काफी तेजी से बढ़ रही है। अब बॉलीवुड के दिग्गज डायरेक्टर भी ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर मूवीज व वेब सीरीज को स्ट्रीम कर रहे हैं। अगर आप भी ओटीटी प्लेटफॉर्म के शौकीन हैं और कम पैसे में अधिक से अधिक कंटेंट का मजा लेना चाहते हैं तो हम आपके लिए बेहतरीन प्लान लेकर आए हैं। Vi अपने यूजर्स के लिए बेहद किफायती कीमत पर 15 से अधिक ओटीटी प्लेटफॉर्म का सब्सक्रिप्शन ऑफर करता है। आइए आपको बताते हैं Vi Recharge Plan with OTT Platforms के बारे में सारी डिटेल।

इतने रूपए में आता है OTT Platforms प्लान

Vi Recharge Plan with OTT में हम जिस रिचार्ज प्लान की बात कर रहे हैं, वह सिर्फ 175 रूपए में ही आपके फोन में एक्टीवेट हो जाएगा। इस प्लान की Validity 28 दिनों तक की है। इतनी ही कीमत में आप अलग-अलग ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर वेब सीरीज, मूवीज व लाइव स्पोर्ट्स का भी मजा उठा सकते हैं।

इन ओटीटी प्लेटफॉर्म्स का मिलता है सब्सक्रिप्शन

Vi Recharge Plan with OTT Platforms में 175 रूपए की कीमत में ऑफर किए जाने वाले प्लान में जी5, सोनी लिव, प्लेफिक्स, फैनकोड, मैनोरामैक्स का टीवी और मोबाइल सब्सक्रिप्शन मिलता है। इसके अलावा 15 ओटीटी प्लेटफॉर्म्स के साथ ही 400 से अधिक टीवी चैनल्स का भी मजा आप उठा सकते हैं।

डेटा ओनली है ये प्लान

175 रूपए की कीमत में आने वाला यह रिचार्ज प्लान सिर्फ डेटा ओनली प्लान है। 28 दिनों की Validity के साथ इसमें कुल 10GB डेटा ऑफर किया जाता है। इसमें न तो कॉलिंग ऑफर किया जाता है और न ही एसएमएस की सुविधा मिलती है। ऐसे में अगर आप अलग-अलग ओटीटी प्लेटफॉर्म्स के कंटेंट का मजा उठा चाहते हैं तो यह प्लान आपके लिए बेस्ट है।

यह भी पढ़ेंः-HP, Dell, Asus और Lenovo के Laptop पर मिल रही बंपर छूट, फटाफट कर लें ऑर्डर

ये प्लान भी है काफी खास

Vi Recharge Plan with OTT Platforms में 101 रूपए की कीमत में आने वाला प्लान भी काफी खास है। इसमें वीआई द्वारा 5 जीबी डेटा ऑफर किया जाता है और इसकी वैलिडिटी 30 दिनों तक के लिए है। इसमें 1 महीने के लिए जियोहॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन फ्री में ऑफर किया जाता है।

हमारे WhatsApp चैनल को अभी फॉलो करें ताज़ा ख़बरों और अपडेट्स के लिए।