स्टूडेंट्स के लिए एग्जाम्स के दिन आने वाले है। सभी स्टूडेंट पूरी जी-जान से अपनी तैयारी में लगे हुए है। पूरे सालभर की गयी मेहनत का पूरा हल इस एग्जाम्स के जरिये निकला जाता है। अगर एग्जाम्स को भी अन्य कामों की तरह टेक्नोलॉजी की मदद से प्रयोग किया जाये, तो यह स्टूडेंट्स के लिए बहुत काम आ सकती है। आज हम आपको ऐसे ही Gadgets के बारे में बताने जा रहे है, जिनकी मदद से एग्जाम्स को आसान बनाया जा सकता है। आइये जानते है इन Gadgets के बारें में:-

Gadgets: टेबलेट या स्मार्टफोन

एग्जाम की तैयारी में स्मार्टफोन या टैबलेट स्टूडेंट्स की काफी मदद कर सकते है। अगर इन Gadgets को बच्चे सही तरीके से इस्तेमाल करे तो एग्जाम्स की तैयारी और भी आसान हो जाती है। आपको बताते चलें की जब से ऑनलाइन क्लास का चलन बढ़ा है, तभी से स्मार्टफोन और टेबलेट का यूज काफी बढ़ गया है। इसलिए अगर बच्चे इन गैजेट्स का प्रयोग सही तरीके से करें, तो उनकी पढाई और भी आसान हो सकती है।

लैपटॉप या कंप्यूटर

कंप्यूटर और लैपटॉप भी आपके बच्चो के लिए बहुत काम आ सकता है। आज के समय में मॉक टेस्ट और ऑनलाइन क्विज को सॉल्व करने के लिए कंप्यूटर और लैपटॉप का प्रयोग बढ़ गया है। ऑनलाइन क्लास के चलन के बाद स्टडी मटेरियल को डाउनलोड करने या फिर एकेडमिक पेपर्स के लिए भी लैपटॉप और कंप्यूटर की जरुरत बढ़ गयी है। कंप्यूटर का यूज असाइनमेंट को सबमिट करने में भी लैपटॉप-कंप्यूटर काम आते हैं।

Gadgets

नॉइस कैंसेलेशन हेडफोन

नॉइस कैंसेलेशन हेडफोन भी स्टूडेंट्स के लिए बहुत फायदेमंद का सौदा हो सकता है। यह हेडफोन उन स्टूडेंट्स के लिए काफी फायदेमंद हो सकता है, जिनके घर में या आसपास काफी शोर होता रहता है और इस शोर की वजह से बच्चे सही से पढाई नहीं कर पाते है। ऐसे में यह हेडफोन पढाई में ध्यान लगाने में काफी मदद करेंगे।

इलेक्ट्रिक कैटल

सर्दियाँ अभी भी पूरी तरह से गयी नहीं है। ऐसे में स्टूडेंट्स को एग्जाम्स की तैयारी करने के लिए लगातार घंटों तक पढाई करनी पड़ती है। ऐसे केस में इलेक्ट्रिक कैटल स्टूडेंट्स की काफी मदद कर सकती है। इस कैटल की मदद से बच्चे बिना किसी झंझट के अपनी चाय-कॉफी या दूसरे पेय पदार्थ को आसानी से गर्म कर सकते है। यह गैजेट रात में पढाई करते समय काफी काम आने वाला है। ऐसे ही अन्य लोकप्रिय Gadgets के बारे में जानकारी पाने के लिए PriceKeeda Hindi को फॉलो करना न भूलें।

यह भी पढ़े:- अब गूगल से झूठ बोला तो उठाना होगा नुकसान, आसानी से लगा सकेगा उम्र का पता