नई दिल्ली: कैस्टर डी-ऑयल केक बनाने वाली कंपनी Vandan Foods के शेयरों ने आज शेयर बाजार में जोरदार एंट्री कर अपने IPO निवेशकों को खुश कर दिया। हालांकि लिस्टिंग के बाद मुनाफावसूली के चलते इसकी चाल में गिरावट भी आई।

लोअर सर्किट के बावजूद हुआ फायदा

IPO के तहत कंपनी के शेयर 115 रुपये के भाव पर जारी किए गए थे। आज बीएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म पर इसकी एंट्री 8 फीसदी से ज्यादा की लिस्टिंग गेन के साथ 125 रुपये के स्तर पर हुई। दमदार लिस्टिंग के बाद बिकवाली शुरू हो गई, जिसके चलते दिन का पहला सत्र खत्म होने से पहले ही शेयर 118.75 रुपये के लोअर सर्किट लेवल पर आ गया। लोअर सर्किट के बावजूद कंपनी के IPO निवेशक पहले दिन के कारोबार के बाद 3.26 फीसदी के फायदे में थे।

2 जुलाई से खुला था Vandan Foods सब्सक्रिप्शन

Vandan Foods का 30.36 करोड़ रुपये का IPO 30 से 2 जुलाई के बीच सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था। इस IPO को निवेशकों का औसत रिस्पॉन्स मिला, जिसके चलते यह ओवरऑल 1.75 गुना सब्सक्राइब हुआ। इनमें क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए रिजर्व पोर्शन 0.73 गुना सब्सक्राइब हुआ।

इसी तरह नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) के लिए रिजर्व पोर्शन को 0.41 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। इसके अलावा रिटेल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व पोर्शन 3.09 गुना सब्सक्राइब हुआ। इस IPO के तहत 10 रुपये फेस वैल्यू वाले 26.40 लाख नए शेयर जारी किए गए हैं। कंपनी IPO के जरिए जुटाई गई रकम का इस्तेमाल अपनी नई फैसिलिटी स्थापित करने, पुराने कर्ज चुकाने, वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने और सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए करेगी।

यह भी पढ़ेंः- Big Change in UPI Payment : अब दिखेगा सिर्फ Beneficiary का असली नाम, धोखाधड़ी पर लगेगा अंकुश

कैसी है कंपनी की वित्तीय हालत

Vandan Foods की वित्तीय स्थिति की बात करें तो प्रॉस्पेक्टस में किए गए दावे के मुताबिक मामूली उतार-चढ़ाव के बावजूद इसकी वित्तीय सेहत मजबूत हुई है। वित्त वर्ष 2021-22 में कंपनी को 11 लाख रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था, लेकिन अगले वित्त वर्ष 2022-23 में कंपनी 64 लाख रुपये का शुद्ध लाभ कमाने में सफल रही।

अगले वित्त वर्ष 2023-24 में शुद्ध लाभ उछलकर 2.64 करोड़ रुपये हो गया। इस दौरान Vandan Foods का राजस्व 2021-22 में 1.61 करोड़ रुपये से बढ़कर 2023-24 में 48.73 करोड़ रुपये हो गया। अगर पिछले वित्त वर्ष 2024-25 की बात करें तो अप्रैल से दिसंबर 2024 के दौरान कंपनी को 4.54 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था। इसी तरह इस दौरान कंपनी ने 72.66 करोड़ रुपये का राजस्व अर्जित किया था।

हमारे WhatsApp चैनल को अभी फॉलो करें ताज़ा ख़बरों और अपडेट्स के लिए।