Stranger Things Final Season: Stranger Things के चाहने वालों के लिए बड़ी अपडेट आ चुकी है। नेटफ्लिक्स ने 16 जुलाई को इस पॉपुलर शो के आखिरी सीजन की पहली झलक यानी टीजर जारी कर दी है। टीजर ने साफ कर दिया है कि Hawkins की कहानी अब अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच रही है और इस बार सब कुछ दांव पर लगा है।

वही टीजर के रिलीज होने के बाद एक बार फिर फैंस के बीच Stranger Things final season को लेकर एक्साइटमेंट देखने को मिल रही है। Eleven और उसके दोस्तों की टीम एक बड़ी जंग के लिए तैयार दिख रही है और टीजर में इमोशन, एक्शन और सस्पेंस का पूरा तड़का देखने को मिलता है।


Eddie Munson की यादें अब भी ताजा, Hawkins में मचा है बवाल

टीजर की शुरुआत Hawkins शहर के लोगों की नाराजगी से होती है, जो Eddie Munson को अब भी गुनहगार मानते हैं। उनकी कब्र पर लिखा Burn in hell इस बात का संकेत है कि लोग अभी भी उसे मर्डर केस से जोड़कर देख रहे हैं।

शो के एक सीन में जब Jonathan Byers कहता है कि जो कुछ भी हमने साथ में झेला है, उसने हमें हमेशा के लिए एक कर दिया है", तो यह लाइन दर्शकों के दिल को छू जाती है। इससे न सिर्फ किरदारों के बीच का रिश्ता मजबूत दिखता है, बल्कि दर्शकों का उनसे जुड़ाव भी गहरा हो जाता है।

वहीं, अब कहानी में असली खतरा Vecna की वापसी से और बढ़ गया है। Upside Down की दुनिया का दरवाज़ा खुल चुका है और Vecna अब पूरी दुनिया पर अंधकार फैलाने के इरादे से लौट आया है।

Eleven फिर से तैयार

इस सीजन में Eleven की राह पहले से ज्यादा मुश्किल होने वाली है। एक ओर उसे Eddie की मौत का बदला लेना है, वहीं दूसरी ओर सरकार की ओर से लगाए गए क्वारंटीन और तलाश अभियान ने उसकी मुश्किलें बढ़ा दी हैं।

टीजर में दिखाया गया है कि वह अब भी छिपकर अपने मिशन को अंजाम दे रही है। हालांकि इस बार उसे हर कदम पर चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा, लेकिन Eleven हार मानने वालों में से नहीं है।

यह भी पढ़ेंः-Realme Note 70: भारतीय बाजार में जल्द दिखाई देगा नया बजट स्मार्टफोन


Stranger Things Final Season: फाइनल जंग में नजर आएगी पूरी टीम

टीजर में पुराने सभी पसंदीदा किरदार फिर से साथ आते दिखे हैं। Eleven से लेकर Mike, Dustin, Lucas और बाकी दोस्तों तक — सभी इस आखिरी लड़ाई के लिए तैयार हैं। फैंस को एक बार फिर वही जोश, इमोशन और दोस्ती की ताकत देखने को मिलेगी, जिससे ये सीरीज खास बनी थी।

इस बार तीन पार्ट में आएगा फाइनल सीजन

Stranger Things का ये आखिरी चैप्टर एक ही बार में नहीं दिखाया जाएगा। इसे तीन भागों में रिलीज किया जाएगा ताकि रोमांच धीरे-धीरे बढ़े। पहला हिस्सा यानी Volume 1, जिसमें शुरुआती 4 एपिसोड होंगे, 26 नवंबर 2025 को आएगा। Volume 2 में एपिसोड 5 से 7 तक दिखाए जाएंगे और इसे क्रिसमस के मौके पर रिलीज किया जाएगा। आखिरी और सबसे दमदार Episode 8 न्यू ईयर पर आएगा, जो इस सफर को एक यादगार अंत देगा।

हमारे WhatsApp चैनल को अभी फॉलो करें ताज़ा ख़बरों और अपडेट्स के लिए।