WhatsApp auto download feature :आज हर किसी के हाथ में आप स्मार्टफोन को देखते है. हर कोई उमसें कई सारे ऐप को डाउनलोड करके रखते है जिसके चलते यह यह मैसेज देखने को मिलता है की आपका स्टोरेज फुल हो गया है. बता दें की ऐसा ऐप के ऐसी फाइल्स और फालतू डाटा के कारण होता है.
जो आपके फोन में धीरे-धीरे सेव होते रहे है. जिससे काफी लोग परेशान हो जाते है लेकिन अब आपको परेशान होने की बिल्कुल भी जरुरत नही क्योकि हम आपको इस खबर में कुछ ऐसी सेटिंग बताने वाले है जिसके बाद आपके फोन में कभी भी फालतू का डाटा सेव नही होगा.
सबसे ज्यादा WhatsApp पर डाउनलोड होता है फालतू डाटा :
आज के समय में कुछ ही ऐसे लोग होंगे जो WhatsApp की इस्तेमाल नही करते है बाकी सभी इस ऐप को यूज करते है फोन पर स्टोरेज भरने का सबसे बड़ा कार यह WhatsApp है. बता दें कि WhatsApp में ऐसी सेटिंग है जो अगर आपके फोन में चालू है तो आपके फोन मे जब भी कोई फोटो यह वीडियों आएगा तो वह अपने आप ही डाउनलोड हो जाएगा और आपको पता भी नही चलेगा.
जिससे आपके फोन का स्टोरेज भरता रहता है. बता इस सेटिंग को auto download कहते है.इसके चलते कई बार गैलरी में कई सारे ऐसी फोटो और वीडियों से हो जाते है जो आपके बिल्कुल भी काम में नही आते हैं.
क्या है इस WhatsApp auto download समस्या का हल :
यह परेशानी उन लोगों को ज्यादा होती है जिसके फोन का स्टोरेज काफी ज्यादा कम होता है कम स्टोरेज होने के कारण उनका फोन हैंग करने लगता है. तो आप को बता दें कि आप इस WhatsApp के ऑटो डाउनलोड फीचर्स को काफी असानी से बंद कर सकते है जिसके बाद आप जी फोटो को चाहेंगे वही आपकी गैलरी में सेव होगी.
क्या है ऑटो डाउनलोड फीचर को बंद करने का सही तरीका :
अगर आप भी अपने फोन में WhatsApp के इस auto download फीचर को बंद करना चाहते है तो आपको सबसे पहले WhatsApp ऐप को खोलना होगा जिसके बाद ऐप में आपको दांए साइड ऊपर कोने पर 3 डॉट दिखाई देंगे आपको उस पर टैप करना है.
इसके बाद आपको सेटिंग का ऑप्शन दिखाई देगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा सेटिंग खुलने के बाद Storage and data पर क्लिक करना होगा. यह से आपको मीडिया auto download ऑफ्शन को बंद कर देगा होगा जिसके बाद आपका काम हो जाएगा. अब आप जिस फाइल को सेव करना चाहते है केवल वही फाइल आपके फोन में सेव होगी.
ये भी पढ़े :- गर्मी में अपने घर लाए यह Air Cooler, मिनटों में कमरें को कर देगा AC जैसा ठड़ा