दिसंबर 2024 की शुरुआत रविवार, 1 दिसंबर से हो रही है। इस महीने में नियमित साप्ताहिक अवकाशों के अलावा एक दिन ऐसा भी होगा जब निवेशक शेयर बाजार में ट्रेडिंग नहीं कर सकेंगे। बीएसई और एनएसई द्वारा जारी छुट्टियों के कैलेंडर के अनुसार, 25 दिसंबर 2024 को क्रिसमस के अवसर पर Share Market बंद रहेगा। यह दिन बुधवार को पड़ रहा है।

Share Market में साल 2024 में कुल 17 छुट्टियां

भारतीय Share Market महीने के हर शनिवार और रविवार को भी बंद रहेगा। दिसंबर 2024 में चार शनिवार (7, 14, 21 और 28 दिसंबर) और पांच रविवार (1, 8, 15, 22 और 29 दिसंबर) होंगे। इस प्रकार, क्रिसमस की छुट्टी सहित कुल 10 दिन ऐसे होंगे जब बाजार में ट्रेडिंग नहीं होगी। इसका अर्थ है कि दिसंबर में 31 दिनों में से केवल 21 दिन कारोबार के लिए उपलब्ध रहेंगे।

साल 2024 में बीएसई और एनएसई ने कुल 14 छुट्टियों की घोषणा की थी। हालांकि, अयोध्या में राम मंदिर ‘प्राण प्रतिष्ठा’ के चलते 22 जनवरी 2024 को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया। इसके अलावा, 20 मई को मुंबई में लोकसभा चुनाव और 20 नवंबर को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के कारण भी बाजार बंद रहा। इन छुट्टियों को जोड़ते हुए, 2024 में कुल 17 दिन ऐसे रहे जब शेयर बाजार में कारोबार नहीं हुआ।

सेंसेक्स और निफ्टी ने दिखाया दमखम

पिछले सप्ताह Share Market में मजबूत प्रदर्शन देखने को मिला। साप्ताहिक आधार पर सेंसेक्स 685.68 अंक यानी 0.86% बढ़कर 79,802.79 पर बंद हुआ। शुक्रवार के दिन, सेंसेक्स ने 759.05 अंकों की जोरदार बढ़त दर्ज की।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 223.85 अंकों यानी 0.93% की साप्ताहिक बढ़त के साथ 24,131.10 पर बंद हुआ। शुक्रवार को निफ्टी ने 216.95 अंकों की छलांग लगाई। यह वृद्धि बाजार में सकारात्मक संकेतों का प्रतीक है और निवेशकों का विश्वास बढ़ाने वाली है। दिसंबर के महीने में निवेशकों को इन अवकाशों का ध्यान रखना होगा ताकि वे अपने ट्रेडिंग और निवेश की योजनाओं को सही तरीके से प्रबंधित कर सकें।

Also Read : Business Idea: बनाने और बेचने का नहीं होगा कोई झंझट, 3 लाख की पूंजी लगाकर हर महीने कमाए 1 लाख