Stock Market: इस हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को शेयर बाजार में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है। कई कंपनियों के शेयरों में उछाल आएगा, तो कुछ में गिरावट दर्ज की जा सकती है। यहां कुछ ऐसे प्रमुख शेयरों की जानकारी दी जा रही है, जिन पर निवेश करके अच्छा मुनाफा कमाया जा सकता है।
BPCL (Bharat Petroleum Corporation Ltd Share), Stock Market
कंपनी के शेयर (Stock Market) में 1% की बढ़ोतरी दर्ज की गई और यह 342 रुपये के भाव पर बंद हुआ। कंपनी ने GPS Renewables के साथ कम्प्रेस्ड बायो गैस प्लांट के लिए JV किया है। इसके अलावा, Sembcorp Green Hydrogen India के साथ JV को भी बोर्ड की मंजूरी मिली है।
Tata Power Company Share
टाटा पावर का शेयर 1% बढ़कर 439 रुपये के भाव पर बंद हुआ। कंपनी (Stock Market) ने जानकारी दी कि उसकी सब्सिडियरी टाटा रिन्यूएबल एनर्जी और टाटा मोटर्स ने कमर्शियल EV के लिए 200 फास्ट चार्जिंग स्टेशन लगाने के लिए एक करार किया है।
HG Infra Engineering Ltd Share
कंपनी (Stock Market) का शेयर 0.5% गिरकर 1499 रुपये के भाव पर बंद हुआ। कंपनी को सेंट्रल रेलवे से 716 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है।
SBI Cards and Payment Services (SBI CARD)
SBI CARD की बोर्ड बैठक 18 सितंबर 2024 को होगी, जिसमें 5,000 करोड़ रुपये जुटाने के लिए NCD (नॉन-कनवर्टिबल डिबेंचर) जारी करने पर विचार किया जाएगा।
BLS International Services Share
कंपनी (Stock Market) का शेयर 4% बढ़कर 457 रुपये के भाव पर बंद हुआ। कंपनी ने डीएमसीसी, यूएई में 100% हिस्सेदारी हासिल करने के लिए $31 मिलियन की खरीद पर विचार किया है।
IRCTC में LIC की हिस्सेदारी बढ़ी
LIC ने IRCTC में अपनी हिस्सेदारी 7.27% से बढ़ाकर 9.29% कर ली है, जो बाजार में एक महत्वपूर्ण खबर है।
Intellect Design Arena Share
कंपनी (Stock Market) का शेयर 0.22% बढ़कर 992 रुपये के भाव पर बंद हुआ। कंपनी ने श्रीलंकाई वित्तीय बाजार के लिए http://EMACH.AI के लॉन्च की घोषणा की है, जो बैंकों को भविष्य के लिए तकनीकी समाधान प्रदान करेगा।
Biocon पर खबर
बायोकॉन की चेयरपर्सन किरण मजूमदार-शॉ ने उन खबरों को खारिज कर दिया जिसमें कंपनी की बिक्री की अटकलें लगाई जा रही थीं। उन्होंने कहा कि कंपनी को बेचने का कोई इरादा नहीं है, और बायोकॉन बायोलॉजिक्स के IPO लाने का लक्ष्य अगले 2 साल में है।
Hindustan National Glass
पश्चिम बंगाल के रिशरा में कंपनी की कांच रिसाव की घटना पर कंपनी ने स्पष्ट किया कि इससे कोई नुकसान नहीं हुआ है।
Akums Drugs and Pharmaceuticals Share
कंपनी का शेयर 1% गिरकर 902 रुपये के भाव पर बंद हुआ। कंपनी को ROOM STABLE HYDROXYUREA ORAL SUSPENSION का पेटेंट मिल गया है, जो 20 साल तक वैध रहेगा।
Linde India Share
कंपनी (Stock Market) का शेयर 1.2% गिरकर 7590 रुपये के भाव पर बंद हुआ। कंपनी ने ज़ेनटारिस रिन्युएबल एनर्जी में 35 करोड़ रुपये का निवेश किया है।
Aurum Proptech Share
कंपनी का शेयर 1% गिरकर 221 रुपये के भाव पर बंद हुआ। कंपनी ने K2V2 Tech में और अधिक हिस्सेदारी खरीदने की योजना बनाई है।
IFGL Refractories Share
कंपनी का शेयर 0.25% गिरकर 629 रुपये के भाव पर बंद हुआ। कंपनी के CFO सिकंदर यादव ने इस्तीफा दे दिया है।
Tarc Share
कंपनी का शेयर 1% बढ़कर 233 रुपये के भाव पर बंद हुआ। कंपनी ने गुरुग्राम, हरियाणा में लक्जरी ग्रुप हाउसिंग डेवलपमेंट 'टार्क इसिइवा' का शुभारंभ किया है।
Dhruv Consultancy Services Share
कंपनी का शेयर 2% बढ़कर 129 रुपये के भाव पर बंद हुआ। कंपनी ने प्रेफरेंशियल आधार पर PORINJU VELIYATH को 92000 शेयर जारी किए हैं।