भारतीय शेयर बाजार में बुधवार को मिला-जुला प्रदर्शन देखने को मिला। घरेलू और अंतरराष्ट्रीय संकेतों के बीच बाजार ने तेज शुरुआत की, लेकिन दिन के दौरान उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ा। बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी के स्तरों में कभी तेजी तो कभी गिरावट दर्ज की गई।
बाजार की शुरुआत रही मजबूत
सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन सेंसेक्स ने 190 अंकों की बढ़त के साथ 81,038 के स्तर पर और निफ्टी ने 31 अंकों की उछाल के साथ 24,488 पर शुरुआत की। शुरुआती कारोबार में बाजार ने बेहतर प्रदर्शन किया, जिसमें निवेशकों का भरोसा दिखा।
तेजी के इस रुख के बीच सेंसेक्स 366 अंकों की बढ़त के साथ 81,212 पर और निफ्टी 100 अंकों की उछाल के साथ 24,560 तक पहुंच गया। निफ्टी के टॉप गेनर्स में एचडीएफसी लाइफ, एसबीआई लाइफ, विप्रो, टीसीएस, और एनटीपीसी शामिल रहे, जिनमें 1.46% से 2.16% तक की तेजी रही।
सेंसेक्स और निफ्टी ने खोई बढ़त
हालांकि, बाजार का यह तेजी का दौर ज्यादा देर तक टिक नहीं पाया। दिन के दूसरे हिस्से में सेंसेक्स 110 अंकों की कमजोरी के साथ 80,735 पर आ गया, जबकि निफ्टी सुबह की बढ़त गंवाकर 24,412 के स्तर पर बंद हुआ।
निफ्टी के टॉप लूजर्स की लिस्ट में भारती एयरटेल, टाटा मोटर्स, पावर ग्रिड और बजाज ऑटो जैसे प्रमुख शेयर रहे, जिनमें 2% से अधिक की गिरावट दर्ज हुई। इसके अलावा, सिप्ला, डॉक्टर रेड्डी, रिलायंस इंडस्ट्रीज और अडानी एंटरप्राइजेज भी नुकसान झेलने वाले शेयरों में शामिल रहे।
ग्लोबल संकेतों का असर
बाजार की चाल पर ग्लोबल संकेतों का भी प्रभाव पड़ा। एशियाई बाजारों में कमजोरी का असर घरेलू बाजार पर देखने को मिला। वहीं, अमेरिकी शेयर बाजार में एसएंडपी 500 और नैस्डैक ने रिकॉर्ड स्तर पर बंद होकर सकारात्मक संकेत दिए।
बाजार विश्लेषकों के अनुसार, घरेलू निवेशकों को सतर्क रहना होगा। अगले कुछ दिनों में ग्लोबल मार्केट और कंपनियों के प्रदर्शन पर आधारित रिपोर्टें बाजार को दिशा देंगी।
Also Read : Youtube New Rule: यूट्यूब पर 500 सब्सक्राइबर से भी कर सकते हैं कमाई, जाने किस तरह रिव्यू होता है चैनल