देश में हर साल लाखों दोपहिया वाहनों की बिक्री होती है और Road Accidents में सबसे ज्यादा हताहत बाइक चालक ही होते हैं। हादसों का सबसे बड़ा कारण उनका हेलमेट न लगाना होता है, ऐसे में अगर आप बाइक ड्राइव कर रहे हैं तो हेलमेट अनिवार्य है। इसी को देखते हुए Steelbird कंपनी की ओर से Steelbird SX E Helmet को खास डिजाइन तकनीक के साथ लांच किया गया है। आईए आपको इसकी कीमत और खूबियों के बारे में बताते हैं सारी डिटेल।

ये है खासियत

भारत की प्रमुख हेलमेट निर्माता कंपनी स्टीलबर्ड की ओर से इंडियन मार्केट में नए Helmet को लॉन्च किया गया है। कंपनी ने इस नई टेक्नोलॉजी के साथ ही आकर्षक डिजाइन में पेश किया है, जो कि दोपहिया वाहन चालकों को काफी लुभाने वाली है। इसकी खासियत पर नजर डालें तो इस Helmet में दो वाइजर दिए गए हैं। यह दिन के साथ ही रात के समय बाइक ड्राइव करते समय काफी मदद करते हैं। इसके वाइजर को पिन लॉक रेडी बनाया गया है, जो कि किसी भी तरह के एनवायरमेंट में चालक को बेहतर विजिबिलिटी प्रोवाइड करता है।

सेफ्टी है दमदार

Steelbird SX E Helmet को खास टेक्नोलॉजी के साथ बनाया गया है। यह हेलमेट रोड एक्सीडेंट्स के दौरान सिर पर गंभीर चोट लगने से बचाता है। कंपनी ने इस हेलमेट में हाई इंपैक्ट एबीएस सेल का इस्तेमाल किया है और इसे काफी मजबूत फाइबर कंपोजिट और एक्सपेंडेड पॉलिस्टायरन के साथ बनाया गया है। इसके अलावा इसे और ज्यादा मजबूती देने के लिए शौक अब्जॉर्बिब थर्मोप्लास्टिक इलास्टोमाटर की परत भी दी गई है। इस हेलमेट की सबसे खास बात है कि यह भारत का इस तकनीक के साथ आने वाला पहला हेलमेट है।

यह भी पढ़ेंः-Upcoming Samsung Galaxy Z Trifold में मिल सकता है ये धांसू प्रोसेसर, लीक हुईं डिटेल्स

मिलेंगे दो सर्टिफिकेशन

Steelbird SX E Helmet को स्टीलबर्ड कंपनी ने दो सर्टिफिकेशन के साथ लॉन्च किया है। इसे भारतीय मानकों के हिसाब से ISI सर्टिफिकेशन मिला हुआ है, इसके अलावा इसमें अमेरिकी सर्टिफिकेशन DoT के साथ भी ऑफर किया गया है।

Steelbird SX E Helmet : कीमत

Steelbird SX E Helmet को कंपनी ने बाजार में 3,599 रुपए की कीमत पर उतारा है। इसमें चार साइज मिलने वाले हैं, जो कि 560 MM, 580 MM, 600 MM और 620 MM शामिल है। इसे आप 19 रंगों में खरीद सकते हैं।

हमारे WhatsApp चैनल को अभी फॉलो करें ताज़ा ख़बरों और अपडेट्स के लिए।