Steelbird: आज के समय में दो पहिया वाहन चलाने वाले लोगों के लिए सड़क पर हेलमेट पूरी तरह से अनिवार्य कर दिया गया है. यही वजह है कि मार्केट में कई स्टाइलिश हेलमेट इस वक्त पहुंच रहे हैं जो राइडर्स को काफी आकर्षित कर रहे हैं.
इसी बीच देखा जाए तो दुनिया की सबसे बड़ी हेलमेट निर्माता कंपनी स्टीलबर्ड (Steelbird) हाइटेक इंडिया लिमिटेड ने अब मार्केट में एसबीएच 35 रोबोट 2.0 (SBH 35 ROBOT 2.0) हेलमेट को लांच किया है जिसकी खूबसूरती देखकर आप भी इसे लेने का मन बना सकते हैं.
यह खूबसूरत होने के साथ-साथ अपने राइडर्स को सुरक्षा भी प्रदान करता है और यह काफी आरामदायक भी माना जाता है और स्पोर्ट्स बाइक चलाने वाले ज्यादातर राइडर्स इस स्टाइलिश हेलमेट को लगाना ज्यादा पसंद करते हैं.
बेहद खास है Steelbird का नया हेलमेट
अगर स्टीलबर्ड (Steelbird) के इस नए हेलमेट (SBH 35 ROBOT 2.0) की खासियत की बात करें तो भारत के साथ-साथ दुनिया की किसी सड़क पर भी आप इसके साथ सुरक्षित महसूस कर सकते हैं. इसका हाई इंपैक्ट एबीएस मटेरियल से बनी शैली इसे मजबूती देती है.
इसमें आपको आराम देने का पूरा बंदोबस्त किया गया है. इसमें मल्टी लेयर थर्माकोल का इस्तेमाल किया गया है जिसमें हाई डेंसिटी और लो डेंसिटी दोनों तरह की परत है. बाकी के हेलमेट में आप देखते होंगे कि अंदर से उमस हो जाती है लेकिन इसमें राइड के दौरान ठंडक और आराम महसूस होगा.
लंबी दूरी की यात्रा के लिए इसकी वेंटिलेशन प्रणाली आपकी राइड को और भी ज्यादा आरामदायक बनाती है.
इतनी है कीमत
अगर स्टीलबर्ड (Steelbird) के इस नए हेलमेट की कीमत की चर्चा करें तो यह लगभग ₹2000 में मौजूद है लेकिन इसके आते ही यह आउट ऑफ स्टॉक हो गया है क्योंकि भारी मात्रा में लोग इसे लेकर ऑर्डर कर रहे हैं. आप कई बार इस हेलमेट को इस्तेमाल भी करेंगे तब भी यह साफ और ताजा रहता है.
इसके पॉलीकार्बोनेट एंटी स्क्रैच वाइजर की मदद से राईडिंग के दौरान आपको सब कुछ साफ दिखाई देता है. इसके अलावा नोज प्रोटेक्टर और विंड डिफलेक्टर भी इसमें मौजूद है जो आपको तेज गति चलने के दौरान ज्यादा सुरक्षा देने का काम करता है.
इस वक्त यह अलग-अलग रंग और आकारों में मौजूद है ताकि हर राइडर अपनी फिट के अनुसार इसे आर्डर कर सके.
ALSO READ: Business Idea: कम निवेश में शुरू करें ये साइड बिजनेस, हर दिन घर बैठे होगी 5000 तक की कमाई