अगर आप इस साल एक नया बिजनेस करने कि सोच रहे है. तो आपके लिए कम बजट में आलू चिप्स का बिजनेस बेहद शानदार विकल्प हो सकता है. यह सिर्फ अच्छा ही नहीं बल्कि इसमें आप कम मेहनत करें ज्यादा से ज्यादा मुनाफा कमा सकते है. तो चलिए हम आपको इस बिजनेस के बारे में पूरी जानकारी देते हैं.

शुरु करें यह छोटा सा बिजनेस :

सबसे छोटे बिजनेस में आलू चिप्स का बिजनेस कर सकते है. इस बिजनेक का यह फायदा है कि इसमें आपकी कम महेनत लगेगी इसी के साथ ही इस बिजनेस को आप अपने घर से ही शुरु कर सकते है. इसमें आपको किसी बड़ी जगह की जरुर नहीं पड़ेगी.

इस बिजनेस को शुरु करने में खर्चा भी काफी कम आएगा. इस बिजनेस की सबसे अच्छी बात यह है कि आप इसे अपनी आमदनी के अनुसार शुरु कर सके है. आपके पास कम पैसे हो तो भी आप इसे शुरु करके ज्यादा से ज्यादा पैसे कमा सकते हैं.

इस बिजनेस की डिमांड है काफी ज्यादा :

आपको पता ही होगा की आज के समय में हर किसी को चटपटा खाना और नस्ता काफी ज्यादा पसंद होता है. इस लिए आलू जिप्स का बिजनेस कर सके है.यह लोगों कि पहली पसंद है. सबसे ज्यादा तो ठंड के मौसम में इसकी डिमांड काफी ज्यादा रहती है.

इस बिजनेस के लिए छोटे से गांव से लेकर बड़े-बड़े शहरों तक इस स्थिर बाजार लगती है. इसी के साथ ही जिस भी चिप्स का स्वाद और क्वालटी सही होती है लोग उसे सबसे ज्यादा और बार लेते है. जिससे यह बिजनेस काफी लंबे समय तक चलने के लिए तैयार रहता हैं.

छोटी से मशीन से शुरु होगा बिजनेस :

बता दें कि इस बिजनेस को शुरु करने के लिए आपको ज्यादा चीजों की जरुरत नहीं पड़ने वाला है. इसके लिए केनल आपको एक आलू चिप्स बनाने वाली मशीन की जरुरत पड़ने वाली है.

इसी मशीन की मदद से आप आलू के छोटे व पतले स्लाइस काट सकते है. और उनको तेल में फ्राई करके पैकेट में पैक करके बाजार में लगभग 10 से 15 हजार रुपये तक बेच सकते है.

इसी के साथ ही आप अपने स्टॉल पर भी ग्राहकों गर्मा गर्मा चिप्स और चाय पीला सकते है जिससे आपकी आमदनी और अधिक होगी.

इन सामग्री की पड़ेगी जरूरत :

इस बिजनेस के आइटम को तैयार करने के लिए आपको कुछ खास चीजों की जरुरत पड़ने वाली है. जिसमें आपको अच्छी तरह की आलू, रिफाइंड तेल, मसाले और नमक जैसी चीजों की जरुरत पड़ेगी.

इसी के साथ ही इन चिप्स को पैकेट में पैक करने के लिए प्लास्टिक बैक के साथ एक सीलिंग मशीन की आपको जरुरुत पड़ेगी जो की आपको मार्केट में काफी आसानी से मिल जाएगी. इसमें आपको ज्यादा खर्चा तो नहीं आएगा पर आप इस बिजनेस से अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं.

महीने में होगी इतनी कमाई :

इस बिजनेस को शुरु करने के बाद यदि आप हर दिन लगभग 50 किलों आलू के चिप्स को बना कर उसे 200किलो में बेचते हैं, तो आप एक दिन में लगभग 2 से 3 हजार रुपये में बेचते हैं, तो आप एक महीने में 60 से 90 हजार रुपये तक कमा सकते हैं, जो कि किसी सरकारी नौकरी से भी ज्यादा हैं. इसी के साथ ही आप अपने बिजनेस को जैसे-जैसे आगे बढ़ाते वैसे आपकी आमदनी भी बढ़ती रहेगी.

ऐसे कर सकते है मार्केटिंग :

अपने बिजनेस को आगे ले जाने के लिए सबसे अहम हिस्सा है मार्केटिंग. जब आप अपने बिजनेस को शुरु ही करते हो तो सबसे पहले अपने माल को अपने किसी पास के स्टोर बेचें और छोटे-छोटे दुकान दारों से संपर्क करें इसकी के साथ ही सोशल मीडिया का इस्तेमाल करें और अपने प्रोडेक्ट की तस्वीरे अपलोग करें जिससे लोगों आपके बिजनेस के बारे में जल्दी ही जान पाएगें.

ALSO READ: 6 हजार से भी कम में itel ने लॉन्च किया धांसू स्मार्टफोन, बेहरीन फीचर्स के साथ मिलेगी 5000mAh की बड़ी बैटरी