गर्मी का मौसम आ गया है और गर्मी ने अपना प्रकोप मार्च के ही महीने से दिखाना शुरु कर दिया है. तो अगर आप भी इस गर्मी में Business करके तगड़ा मुनाफा कमाना चाहते है तो हम आपके लिए 5 बेहतरीन Business आइडिया ले कर आ गए है. जिनको शुरु करके आप काफी मोटी कमाई कर सकते हैं.
जूस और शेक का Business:
गर्मी शुरु होते होते ही सभी लोगों को ठंडी चीजे खाने पीने का काफी मन करता है जिससे उनको गर्मी का ज्यादा ऐहसास न हो और स्वाद भी मिलता रहे. ऐसे में आप जूस, शेक, लस्सी के साथ-साथ और भी खाने पीने वाली ठंडी चीजों को बेच काफी तगड़ा मुनाफा कमा सकते हैं.
आइसक्रीम पार्लर :
गर्मी में अगर कोई आइसक्रीम न खाएं ऐसा तो हो ही नहीं सकता है आइसक्रीम एक ऐसी चीज है जिसे बच्चों से लेकर बड़े सभी खाना पसंद करते है. तो आप गर्मी में कमाल की आइस्क्रीम का Business करके भी काफी मोटी कमाई कर सकते हैं.
वाटर पार्क या स्विमिंग पूल:
आप यह तो पता ही होगा गर्मी शुरु होते है लोग ठंडी जगह पर घुमने के लिए निकल जाते है. ऐसे में आप वाटर पार्क और स्विमिंग पुल का खेल कर भी काफी अच्छी कमाई कर सकते है. इस Business को शुरु करने में जितनी लागत आए उससे दो गुना ज्यादा आप कमाई कर सकते है क्योंकि ऐसे में बच्चों को वाटर पार्क काफी अच्छा लगता है वह अपने घर में वह जाने की काफी जिद करते हैं.
एयर कूलर कंडीशनर और कूलर की मरम्मत के साथ बिक्री :
गर्मी खत्म होती ही लोगों अपने कूल को एक साइड में रख देते है जिसके बाद वह 1 साल रखा है और उसमें खराबी आ जाती है जो लोग गर्मी शुरु होते ही फिर से बनवाते है. इसी के साथ ही आप नए कूल और AC बेचने का बिजनेस शुरु कर सकते हैं. जिसमें आपकी अंधी कमाई हो सकती हैं.
आइस क्यूब :
यह गर्मी शुरु होते ही शुरु हो जाता है और गर्मी खत्म होते होते यह आपको काफी अच्छा मुनाफा करके देता है. जो कि आइस क्यूब बेचने का बिजनेस है. आइस क्यूब बर्फ की डिमांड हमेशा रहती है क्योंकि शादी पार्टी में इसकी काफी ज्यादा जरुरत पड़ती है.
ये भी पढ़े :- 5 सालों में इन प्लेक्सी कैप Mutual Fund ने दिया है 30 प्रतिशत से ज्यादा का Return, अभी चेक करें पूरी लिस्ट