आज के समय लोगों के मन में यही चलता है कि अगर वह ज्यादा से ज्यादा पैसे का निवेश करते है तो उनके पास एक मोटा फंड जमा हो जाएगा। लेकिन आप की जानकारी के लिए बता दें कि ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। आज छोटी-छोटी राशि का निवेश करके एक मोटी रकम कमा सकते हैं, लेकिन तब आप ऐसा कर सकते हैं।

जब आप आप एक सही जगह निवेश करते है। जहां से आपको बड़ी महंगाई को पीछे करने वाला रिटर्न मिल सके। लेकिन ध्यान देने वाली बात यह है कि यह पर आपको अपने पैसे का निवेश एक लंबे समय के लिए करना होगा, इसकी के साथ हर रोज एक निश्चित राशि का निवेश करना होगा। तो आइए आपको बताते हैं,कि आप 2000 रुपये का निवेश शुरु करके उसे 2 करोड़ कैसे बना सकते हैं।

इस फॉर्मूले से करें निवेश

अगर आप कम पैसे कमाते है और उसे थोड़ा-थोड़ा बचा कर एक बड़ा फंड जमा करना चाहते हैं, तो आपको 25/2/5/35 फॉर्मूले का इस्तेमाल करना होगा। जिसमे में आपको एक लंबे समय के लिए अपने पैसे का निवेश SIP Mutual Funds में करना होगा। अब हम फॉर्मूले का मतलब समझाते हैं।

इस फॉर्मूले के हिसाब से आपको 25 सास की उम्र से निवेश शुरु करना होगा। अब यह 2 का मतलब है 2 हजार यानी की 2 हजार रुपये की SIP शुरु करनी होगी। 5 का यह मतलब है कि हर साल आप लगभग 5 फीसदी के हिसाब से इसमें आपनी रकम तो बढ़ाते रहे और 35 का मतलब लगभग 35 सालों तक इस SIP को लगातार जारी रखें।

कैसे काम करेगा फॉर्मूला :

तो मान लिजिए की आप 25 साल में आप लगभग 2 हजार रुपये की SIP को शुरु करते हैं। जिसके बाद आप हर साल इस SIP में 5 % के हिसाब से अपनी राशि को बढ़ाते रहते है। तो पहले साल में आप 2 हजार का 5% यानी की मात्र 100 रुपये SIP के निवेश में बढ़ा देते हैं, फिर इसी तरह से दूसरे साल में भी आप 5% यानी 105 रुपये फिर से बढ़ा देते है तो आपकी कुल SIP 2205 हो जाएगी। ऐसी ही आपको हर साल SIP में 5% बढ़ाकर लगभग 35 साल तक इस प्रक्रिया को जारी रखना होगा।

ऐसे होंगे 2 करोड़ रुपये :

तो अगर आप इस फॉर्मूले के हिसाब से लगभग 35 सालों के लिए अपनी SIP में निवेश को जारी रखते हैं, तो आप लगभग 35 साल में 2 लाख 16 हजार 768 रुपये का निवेश करते हैं। इसके हिसाब से SIP का औसत रिटर्न 12% मिलता है, तो इस 12% के रिटर्न के हिसाब से आपको लगभग 1 करोड़ 77 लाख 71 हजार 532 रुपये का ब्याज मिलेगा।

जिसमें जब आप पूरी रकम को लेते है तो आपको 1 करोड़ 99 लाख 39 हजार 220 रुपये मिलेगा। इस हिसाब से आपने 25 साल की उम्र में निवेश किया और 35 साल तक निवेश करते रहे तो आप 60 साल के हो जाएंगे जब आप लगभग 2 करोड़ रुपये के मालिक होंगे।

ALSO READ: इस स्कीम से मिलेगा हर 3 महीने में 30,750 रुपये का ब्याज, जानिए आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया