Business Idea: आज के समय में हर कोई किसी न किसी नौकरी के पीछे भाग रहा है लेकिन अगर आप अपना खुद का कोई बिजनेस करना चाहते है. तो आपके लिए नाश्ते का बिजनेस करना एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है. आज के समय में हर कोई चाहता है कि उसकी सुबह एक अच्छे नाश्ते का साथ हो. लोगों की इसी आदत से आप काफी अच्छे खासे पैसे कमा सकते है.
तो चलिए आज हम आपको इस खबर में बताते है कि नाश्ते का बिजनेस (Business Idea) शुरु करने से आप एक महीने का लगभग 50 से 60 हजार रुपये काम सकते हैं.
Business Idea: मार्केट में इस नाश्ते की है काफी डिमांड
नाश्ते का बिजनेश (Business Idea) करने से आप इस लिए मोटा पैसा कमा सकते है क्योंकि यह कभी न खत्म होने वाला बिजनेस है. आज के समय में कोई चाहते ऑफिस जाएग या फिर बच्चे स्कूल जाए सब के लिए एक अच्छा नाश्ता काफी जरुरी होता है.
इसी के साथ ही बाहर बिकने वाले नाश्ते को लोग काफी पसंद भी करते है. क्योंकि इससे उनका समस काफी बच जाता हैं.
Business Idea: बिजनेस के लिए करें इस लोकेशन का चुनाव :
एक अच्छा बिजनेस (Business Idea) करने के लिए आप को इस बात का भी खास ध्यान रखना है कि वह बिजनेस आप एक बेहतरीन जगह पर करें जिससे से आपका बिजनेस जोर शोर चले.
इसके लिए आपको ऐसी जगह बिजनेस करना होगा जहां पर लोगों का अवागमन काफी ज्यादा हो जैसे की किसी स्कूल ,ऑफिस, कॉलेस कैंपस या फिर किसी बस स्टैड या रेलवे स्टेशन पर. जिससे आपके ग्राहको कि संख्या कभी भी कम नहीं होगी.
बिजनेस शुरु करने में कितने रुपये की आएगी लागत :
आप किसी भी नाश्ते का बिजनेस काफी कम लागत में शुरु कर सकते है. इसके लिए बस आपको उस नाश्ते को तैयार करने के लिए कुछ बेहतरीन चीजों की जरुरत पड़ने वाली है. इसमें सबसे पहले आपको कुकिंग बर्तन ,गैस स्टोव की जरुरत पड़ेगी.
इसी के साथ ही नाश्ते को बेहतरीन बनाने के लिए रॉ मटीरियल जैसे की राइस ,मसाले और सब्जिया आदि चाहिए होगी. इसके अलावा आपको अपने ग्राहकों को नाश्ता देने के लिए डिस्पोजेल प्लेट्स और कप्स की जरुरत पड़ेगी. इन सब चीजों को मिला का अपको अपना बिजनेस शुरु करने में लगभग 10 हजार रुपये की लागत आने वाली हैं.
इतनी हो सकती है कमाई :
अगर आप हर रोज ग्राहकों 100 प्लेट नाश्ता बेच लेते है और एक प्लेट की कीमत लगभग 30 रुपये रखते हैं, तो आप हर रोज 3 हजार रुपये की कमाई कर सकते हैं.
इसके हिसाब से आप एक महीने में केवल 25 दिन ही काम करने 75 हजार रुपये तक कमा सकते है, इसमें 25 हजार रुपये का खर्चा निकाल कर अब 50 हजार रुपये तक हर महीने तक बचा सकते हैं.
इन बातों का खास ध्यान रखना होगा :
अपने ग्राहकों का भरोसा जितने के लिए आपको अपने स्टाल पर साफ सफाई रखनी होगी.
अगर आप अपने नाश्ते को बेहतरीन तरीके से बनाते है और बेहतरीन स्वाद का ध्यान रखते है को ग्राहक आपके पास लौट-लौट कर आने वाले है.
नाश्ता देने के साथ-साथ आपको अपने ग्राहकों से फीडबैंक भी लेते रहे जो भी कमी आए उसे सुधारनें की कोशिश करें.
निष्कर्ष :
कम लागत में शुरु होने वाले नाश्ते के बिजनेस से आप मोटा पैसा तो कमा ही सकते है इसी के साथ ही आप अपने बिजनेस को काफी ज्यादा बड़ा भी सकते है.
ALSO READ: जोर-शोर से हुआ था लांच बंद हो गया बुलेट 350 का ये वेरिएंट और कलर, जानिए क्या है इसके पीछे की वजह