बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी को देखते हुए हर कोई यही चाह रहा है कि वह अपना एक खुद का बिजनेस शुरु करें। जिससे वह अच्छा खासा पैसे कमा सके और एक बेहतरीन जीवन व्यतित कर सके। तो अगर आप के मन भी कुछ ऐसा ही प्लान बन रहा है तो आज कि इस खबर में हम आपको एक बेतहनी और फायदेमंद बिजनेस के बारे में बताने वाले है। आप सब स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के बारे में तो जाने ही होंगे।

इस बैंक के साथ अगर किसी को बिजनेस करने का मौका मिले तो वह माना नहीं करेगा क्योंकि बैंक के साथ बिजनेस करने से काफी मोटी कमाई हो सकता है। तो आइए हम आपको बताते है कि आप भी इस बैंक बैंक से साख बिजनेस करके कैसे मोटा पैसा कमा सकते हैं।

तो बता दें कि हम जिस बिजनेस के बारें में बात कर रहे है वह देश की सबसे बड़ी सरकारी बैंक कि ATM फ्रेंचाइजी के बारे में है। बता दें कि इस बिजनेस को शुरु करने में आपकी लगात काफी ज्यादा कम लगने वाली है। क्या आप यह बात जानते है कि जो SBI बैंक के ATM है उन्हे बैंक नहीं लगाती है। जी हां आप ने सही पड़ा यह ATM बैंक के द्वारा नहीं लगाए जाते है। दरअसल जो कंपनी इन ATM को लगाती है उसका बैंक के साथ एक कॉन्ट्रैक्ट होता है।

कैसे करें Official website पर विजिट

अगर आप भी SBI बैंक का ATM लगाना चाहते है तो बता दें कि देश में ATM स्थापित करने का अनुबंध टाटा इंडिकैश, मुथूट ATM और इंडिया वन ATM के साथ है। तो अगर आप भी SBI के ATM के लिए अप्लाई करना चाहते है, तो आप कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर इसके लिए अप्लाई कर सकते है।

ध्यान देने वाली बात यह है कि कई लोगों के साथ ATM franchise के नाम पर फ्रॉड हो चुका है। इस लिए आपको सावधानी बरतते हुए कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ही अप्लाई करना है।

इस तरह शुरू कर सकते हैं SBI ATM Franchise का बिजनेस :

इस बिजनेस को शुरु करने के लिए सबसे पहले तो आपके पास 50 से 80 स्क्वायर फीट का एक केबिन हो अति आवश्यक है। ध्यान रहे की यह केबिन वह हो जहां 100 से 110 मीटर तक कोई दूसरा ATM ना हो। जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों को आपके ATM की पहचान हो सके।

इसी के साथ ही उस केबिन में 24 घण्टे बिजली होनी चाहिए वो भी कम से कम 1KW की। केबिन ईंटों और कंक्रीट से बना हुआ होना चाहिए। अगर आप सोसाइटी में रहते हैं, तो उसके लिए आपको सोसाइटी या फिर अथॉरिटी से No-Objection Certificate चाहिए होगा।

बिजनेस शुरु करने के लिए जरुरी दस्तावेज :

इसमें आवेदन करने के लिए आपके पास आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी, राशन कार्ड इलेक्ट्रिसिटी बिल, बैंक अकाउंट पास बुक, फोटो, इमेल ,फोन नंबर, इसके अलावा आपको कंपनी की तरफ से मिले डॉक्यूमेंट्स और फॉर्म भरने होंगे।
* GST नंबर
* कंपनी की तरफ से मिले फाइनेंशियल डॉक्यूमेंट्स जैसे दस्तावेज होना महत्वपूर्ण है। अगर इनमें से आपके कोई एक भी दस्तावेज नहीं है तो आप इसमें अप्लाई नहीं कर सकते हैं।

ALSO READ: इस स्कीम से मिलेगा हर 3 महीने में 30,750 रुपये का ब्याज, जानिए आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया