दुनिया भर में अपने प्रीमियम लुक व धांसू फीचर्स Apple कंपनी इन दिनों मुश्किलों में है। दुनिया भर में टैरिफ वार से उथल-पुथल मचाने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अब एप्पल कंपनी के पीछे पड़ गए हैं। उनका कहना है कि कंपनी चीन और भारत में Apple iPhone को मैन्युफैक्चर करने के बजाय यह काम अमेरिका में ही करे। अगर ऐसा होता है तो एप्पल आईफोन को ग्राहकों के लिए खरीदना मुश्किल हो जाएगा।

इतने बढ़ सकते हैं दाम

डोनाल्ड ट्रंप के बयान के बाद यह कहा जा रहा है कि अगर Apple कंपनी अपने Apple iPhone को चीन और भारत के बजाय अमेरिका में Manufacture करने लगती है तो इसके दामों में बेतहाशा वृद्धि हो सकती है।

अनुमान जाहिर किया जा रहा है कि अगर ऐसा होता है तो 85,000 रूपए की कीमत वाले आईफोन की कीमत 2.5 लाख तक पहुंच सकती है। हाल ही में एप्पल कंपनी के सीईओ टिम कुक से डोनाल्ड ट्रंप ने बातचीत की थी और उन्होंने कहा था कि भारत में कंपनी अपना विस्तार न करे। इसको लेकर भारत के उद्योगपतियों व एक्सपर्ट्स की ओर काफी तीखी प्रतिक्रिया सामने आई है।

इतनी क्यों बढ़ जाएगी Price

डोनाल्ड ट्रंप की सलाह और एप्पल के भारत में विस्तार को लेकर महाराष्ट्र चैंबर ऑफ कॉमर्स इंडस्ट्रीज एंड एग्रीकल्चर के डायरेक्टर जनरल प्रशांत गिरबाने का कहना है कि अगर ऐसा होता है तो Apple iPhone की कीमत आसमान पर पहुंच जाएगी। जो फोन अभी 85,000 रूपए की कीमत में मिल रहा है, अमेरिका में मैन्युफैक्चर होने के बाद उसकी कीमत करीब 2.5 लाख तक पहुंच सकती है।

वर्तमान में यही फोन चीन और भारत में केवल 85,000 में ही बनकर तैयार हो जाएगा। ऐसे में सवाल है कि यह अमेरिकी ग्राहक Apple iPhone खरीदने के लिए इतनी महंगी कीमत देने को तैयार होंगे। गिरबाने ने कहा कि एप्पल कंपनी अभी लगभग 80 प्रतिशत मैन्युफैक्चरिंग चीन में ही करती है और उसका भारत की तरफ रूख सिर्फ इसलिए है कि वह चीन पर अपनी निर्भरता को कम करना चाहती है। इस कदम का ये मतलब बिल्कुल नहीं है कि अमेरिका से वह काम छीनना चाहती है।

Apple iPhone का हो सकता है बुरा हाल

एक्सपर्ट्स की मानें तो इस समय भारत में हर साल करीब 1.75 लाख करोड़ के Apple iPhone तैयार होते हैं। भारत में उसके अभी तीन मैन्युफैक्चरिंग प्लांट हैं और आगे वह दो और प्लांट को खोलने की तैयारी में है। अगर कंपनी भारत से हटती है तो उसे भारी नुकसान झेलना पड़ सकता है।

इसे भी पढ़ेंः- Upcoming Realme GT 7 Series: मिलने वाले हैं ये कमाल के फीचर्स