Starlink Uproar In India : भारत में इंटरनेट क्रांति को एक नया रूप मिलने वाला है। दरअसल, Tesla और SpaceX के मालिक Elon Musk की सैटेलाइट इंटरनेट कंपनी Starlink को भारत सरकार से लाइसेंसिंग मंजूरी मिल गई है। इस मंजूरी के बाद अब Starlink अगले 2 महीने में भारत में अपनी सर्विस शुरू करने वाली है। यह सेवा खासकर ग्रामीण और दूर-दराज के इलाकों में इंटरनेट क्रांति ला सकती है, जहां आज भी नेटवर्क की सुविधा नहीं पहुंची है।

जानकारी के मुताबिक, Starlink शुरुआत में यूजर्स को 1 महीने का फ्री ट्रायल भी देगी, ताकि लोग इसकी स्पीड और स्टेबिलिटी को टेस्ट कर सकें। ठीक वैसे ही, जैसे Reliance Jio ने लॉन्च के समय मुफ्त में इंटरनेट दिया था। हालांकि, इसके बाद सब्सक्रिप्शन प्लान पर ही सर्विस मिलेगी।

Starlink Uproar In India : Jio और Airtel के साथ साझेदारी, अब Starlink भारत में मचाएगा धूम!

Starlink ने भारत में बड़ी रणनीति के तहत Reliance Jio और Bharti Airtel जैसी दिग्गज टेलीकॉम कंपनियों के साथ हाथ मिलाया है। मुकेश अंबानी की Jio और सुनील भारती मित्तल की Airtel के साथ हुई साझेदारी से Starlink को देशभर में अपनी पहुंच बढ़ाने में मदद मिलेगी। साथ ही, इनके इंफ्रास्ट्रक्चर का फायदा भी मिलेगा।

Starlink का सिस्टम पूरी तरह से अलग है। यह पृथ्वी की कक्षा में मौजूद हजारों सैटेलाइट्स के जरिए इंटरनेट पहुंचाता है। इसलिए इसे केबल, वायर या टावर की जरूरत नहीं पड़ती। यही वजह है कि यह सेवा ऐसे इलाकों में भी इंटरनेट पहुंचा सकती है, जहां पहले नेटवर्क नहीं था।

Starlink Uproar In India : Starlink के स्पीड और कीमत पर एक नजर

Starlink की इंटरनेट स्पीड 50 Mbps से लेकर 250 Mbps तक होगी। साथ ही, कंपनी ने दावा किया है कि इसकी कुल बैंडविड्थ 600-700 Gbps होगी, जो एक साथ हजारों यूजर्स का बोझ संभाल सकती है।

Starlink Uproar In India : अब सवाल कीमत का

Starlink का स्टार्टअप किट (जिसमें डिश एंटीना, वाई-फाई राउटर और अन्य एक्सेसरीज शामिल हैं) की कीमत लगभग Rs. 33,000 हो सकती है। इसके अलावा, हर महीने Rs. 3,000 से Rs. 4,200 तक का सब्सक्रिप्शन चार्ज भी देना होगा।

Starlink Uproar In India : ये कीमतें शहरी इलाकों में मौजूद ब्रॉडबैंड से ज्यादा लग सकती हैं, लेकिन जहां इंटरनेट का नामोनिशान नहीं है, वहां के लोगों के लिए यह एक वरदान साबित हो सकता है। जैसा कि कहावत है "अंधों में काना राजा" मतलब, अगर कोई विकल्प ही न हो तो मंहगाई भी सस्ती लगती है।

यह भी पढ़ेंः- Oppo Reno 14 सीरीज की भारत में एंट्री तय, 3 जुलाई को होगा धमाकेदार लॉन्च – जानिए फीचर्स और संभावित कीमत