SSY vs SIP: आज के समय में देखा जाए तो हर मां-बाप को बेटियों के भविष्य की चिंता होती है कि किस तरह उसकी आगे की पढ़ाई होगी और सबसे ज्यादा तो मां-बाप शादी के बारे में सोचते हैं. यही वजह है कि आज के समय में अब आगे की सोच कर लोगों ने धीरे-धीरे इन्वेस्ट करना शुरू कर दिया है.

सरकार द्वारा शुरू की गई सुकन्या समृद्धि योजना में इस वक्त काफी संख्या में लोग निवेश कर रहे हैं लेकिन कई लोग एसआईपी (SSY vs SIP) पर भी विश्वास करते हैं जो उन्हें कम समय में अच्छा रिटर्न देता है. अब सोचने की बात यह है कि आखिर यह दोनों ही विकल्प सही है तो दोनों में से किस में निवेश करना सबसे ज्यादा सही होगा.

SSY vs SIP: एक सुरक्षित विकल्प है SSY

अगर आपको केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई सुकन्या समृद्धि योजना (SSY vs SIP) के बारे में बता दे तो यह केवल बेटियों के लिए है जिसमें आपको 8.02% की सालाना ब्याज दी जाती है और यहां पर आपको गारंटिड रिटर्न मिलता है. अच्छी बात यह है कि यहां की पूरी राशि टैक्स फ्री होती है नाहीं तो आपको इन्वेस्टमेंट का टैक्स देना होगा, नाहीं ब्याज पर और ना ही मैच्योरिटी होने पर.

आप यहां पर अधिकतम हर साल 5 लाख का निवेश कर सकते हैं और 21 साल तक आपको यह जारी रखना होगा. अगर आप हर महीने 5000 का निवेश करते हैं तो 15 साल बाद 9 लाख और 21 साल बाद 27 लाख 71031 रुपए मिलेंगे. ये सरकार की स्कीम है जिसमें आपका पैसा पूरी तरह सुरक्षित है.

SIP में अधिक रिटर्न के साथ जोखिम भी

आज के समय में देखा जाए तो कई लोग एसआईपी (SSY vs SIP) के माध्यम से इन्वेस्ट करना पसंद कर रहे हैं जहां आपको औसतन 12% का रिटर्न मिलता है लेकिन इसकी कोई गारंटी नहीं है कि आपको हर बार इतना रिटर्न मिलेगा.

कभी इससे ज्यादा और कभी कम भी हो सकता है. यहां आपके निवेश करने के लिए कोई उम्र सीमा नहीं होती है. यहां आप अगर 5000 का निवेश 15 साल के लिए करते हैं तो बाद में आपकी राशि 25 लाख 22880 रुपए की हो सकती है और आपने अगर 21 साल तक ऐसा जारी किया तो यह सीधे लगभग 57 लाख तक होगी.

आप सेविंग म्युचुअल फंड में निवेश करते हैं तो आपको 80c के तहत टैक्स में छूट मिलती है लेकिन इस बात का ध्यान रखें की सुरक्षा और स्थिरता को समझते हुए सुकन्या समृद्धि योजना बेटियों के लिए सुरक्षित है जिसमें बिल्कुल भी जोखिम नहीं होता है.

Read Also: Gold-Silver Price: अमेरिकी चुनाव के बाद इतना सस्ता हुआ सोना, 76000 के पास पहुंची सोने की कीमत