Sri Adhikari Brothers: जिन भी निवेशकों ने कंपनी के शेयर में निवेश किया है, उनको जबरदस्त रिटर्न मिल रहा है. छोटी-छोटी कंपनियों के शेयर में जिस तरह से तेजी आ रही है, उसे देखकर यही लग रहा है कि निवेशक बड़ी कंपनियों के मुकाबले छोटी कंपनियों पर ज्यादा फोकस कर रहे है.
आप इसका अंदाजा इस बात से लगा सकते हैं कि पिछले 1 साल के दौरान छोटी कंपनियों के शेयर (Sri Adhikari Brothers) में काफी तेजी से हलचल देखी गई. इस दौरान करीब 200 कंपनियों के शेयर की कीमत में 300% से लेकर 65000% तक का इजाफा देखने को मिला और निवेशको ने ऐसी ही कंपनियों की तरफ ज्यादा रुझान किया है, जिनकी कमाई बहुत कम है या जिनके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है.
Sri Adhikari Brothers: इस शेयर की परफॉर्मेंस ने चौकाया
पेनी स्टॉक श्री अधिकारी ब्रदर्स टेलीविजन नेटवर्क (Sri Adhikari Brothers) के शेयर ने एक बार फिर से तेजी दर्ज की है जहां एक साल में कंपनी के शेयर ने निवेशको को छप्पर फाड़ के रिटर्न दिया है. कंपनी के शेयर ने एक साल में 60000% से ज्यादा उछाल देखा गया है और 1 साल में ₹3 से बढ़कर यह 1700 रुपए के पार जा पहुंचा.
कंपनी का शेयर 27 दिसंबर 2023 को जो 2.95 पर था वह 24 दिसंबर 2024 को 1795.90 पर बंद हुआ है. यानी 2 साल में कंपनी के शेयर में 73500% की तेजी देखने को मिली. कंपनी का मार्केट कैप भी 4500 करोड रुपए के पार पहुंच गया है और पिछले 5 साल में देखा जाए तो कंपनी के शेयर में 127268% का उछाल आया है.
शेयर में दिखी 52000% से ज्यादा की तेजी
इस साल देखा जाए तो अधिकारी ब्रदर्स (Sri Adhikari Brothers) के शेयरों में भी काफी ज्यादा उछाल देखने को मिला है. इस साल यह ₹52876 परसेंट के उछाल के साथ रहा. इस साल की शुरुआत में अगर 1 जनवरी 2024 को देखा जाए तो इस शेयर के दाम 3.39 रुपए पर थे लेकिन 24 दिसंबर 2024 को यह 1795.90 रुपए पर बंद हुआ.
पिछले 6 महीने में देखा जाए तो कंपनी के शेयर में 675% की तेजी नजर आई लेकिन यह बात भी है कि पिछले 5 दिनों में देखा जाए तो कंपनी के शेयरों में करीब आठ परसेंट की गिरावट भी दर्ज हुई है जिसे बिल्कुल भी नजरअंदाज नहीं किया जा सकता.
Read Also: Gold-Silver Price: साल के आखिरी दिनों में सोने-चांदी में दिखी गिरावट, जाने आज क्या है भाव