SRH vs MI: इंडियन प्रीमियर लीग के 18 वें सीजन का 41 वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH vs MI) के बीच राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है. SRH को जितनी अच्छी टीम लीग के शूरू होने से पहले माना जा रहा था. उतनी ही कमजोर टीम साबित हुई है. हैदराबाद ने अभी तक दो ही मैच जीते हैं. कुल 7 मैचों में 2 ही मैच जीतने में हैदराबाद की टीम कामयाब हुई है.
वहीं MI के प्रर्दशन की बात की जाए तो मुंबई की टीम ने 8 मैचों में से 4 मैचों में जीत हासिल की है. इसी के साथ वो 8 अंक के साथ अंकतालिका में 6 वें नंबर पर हैं. हालांकि देखा जाए तो टीम के प्रमुख खिलाड़ी इस समय फॉर्म में आ चुके हैं. जो सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ कड़ी टक्कर देते हुए नजर आएंगे. वहीं हैदराबाद की टीम 17 अप्रैल को मिली हार का बदला लेने के इरादा से उतरेगी.
SRH vs MI के बीच पिच रिपोर्टः
अगर पिच रिपोर्ट की बात करें तो इस पिच पर बल्लेबाजों के लिए बहुत रन हैं, ऐसे में यहां पर आज बहुत सारे रन बनते हुए दिखाई दे सकते हैं. यहां तेज गेंदबाजों के लिए तो थोड़ी बहुत मदद है. वहीं स्पिनर्स के लिए बेहद मुश्किल होने वाला है. इस मैदान पर टॉस की भूमिका अहम रहती है. टॉस जीतने वाली टीम यहां लक्ष्य का पीछा करना पसंद करती हैं. यहां 200 से अधिक का स्कोर आम बात है.
हेड टू हेड रिकार्डः
SRH vs MI के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात की जाए तो इस समय दोनों ही टीमों के बीच 24 मुकाबले हैं जिसमें 10 मैच सनराइजर्स हैदराबाद तो 14 मैच मुंबई इंडियंस ने जीते हैं ऐसे में मुंबई इंडियंस का आंकड़ा मजबूत नजर आ रहा है.
सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग इलेवनः
अभिषेक शर्मा, ट्रेविस हेड, ईशान किशन, हेनरिक क्लासेन(WK), नीतीश कुमार रेड्डी, अनिकेत वर्मा, अभिनव मनोहर, पैट कमिंस(कप्तान), हर्षल पटेल, जीशान अंसारी, मोहम्मद शमी
मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवनः
रोहित शर्मा, रेयान रिकेलटन, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, नमन धीर, हार्दिक पांड्या(कप्तान), विल जैक्स, मिचेल सैंटनर, अश्विनी कुमार, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह
ये भी पढ़ेंः SRH vs MI: मुंबई इंडियंस से बदला लेने के इरादे से उतरेगी सनराइजर्स हैदराबाद, यहां से देखें लाइव स्ट्रीमिंग