SRH vs DC: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 55 वें मुकाबले में SRH vs DC आमने-सामने होंगी. ये मैच आज यानी 5 मई को हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. ये मैच दोनों ही टीमों के लिए महत्वूपूर्ण है क्योंकि दिल्ली कैपिटल्स को इस मैच में जीत के साथ ही प्लेऑफ के करीब पहुंचना है तो वहीं सनराइजर्स हैदराबाद को अगर प्लेऑफ में जीवित रहना है तो इस मैच को किसी हाल में जीतना होगा.

SRH vs DC के बीच मैच की पिच रिपोर्टः

राजीव गांधी स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के मुफीद मानी जाती है. यहां पर बल्लेबाजों को खूब मदद मिलती है. हालांकि शुरुआत के ओवरों में गेंदबाजों को कुछ मदद मिलती है. लेकिन कुछ ही ओवरों के बाद ये पिच बल्लेबाजों के लिए रन उगलती है. पहली पारी में औसत स्कोर की बात की जाए तो 163 से 167 रन है.

अगर इस सीजन की बात की जाए तो कई बार 200 प्लस भी रन बन चुके हैं. यहां पर टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करती है. क्योंकि बाद में ओस के कारण बल्लेबाजी आसान हो जाती है. स्पिनरों को बीच के ओवरों में मदद मिलती है.

यहां देखें लाइव स्ट्रीमिंगः

SRH vs DC के बीच इस इस मैच को प्रशंसक भारत में टीवी और डिजिटल दोनों ही प्लेटफॉर्म पर देख सकेंगे.

टीवी पर लाइव टेलीकास्टः

अगर आप इस मैच को टीवी पर लाइव टेलीकास्ट देखना चाहते हैं तो इस मैच को आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं. इस मैच की कमेंट्री अंग्रेजी, हिंदी, तमिल, तेलुगू और कन्नड़ समेत कई भाषाओ पर उपलब्ध रहेगी.

ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंगः

SRH vs DC के बीच इस मैच को अगर आप डिजिटल प्लेटफॉर्म पर देखना चाहते हैं तो इस मैच को आप Jio Hotstar ऐप और वेबसाइट पर देख सकते हैं. ये कई भाषा विकल्पों और कैमरा एंगल के साथ 4k रिजॉल्यूशन में उपलब्ध होगा.

ये भी पढ़ेंः Ola, Uber कैब ड्राइवरों की मनमानी हो गई खत्म, अब अगर राइड कैंसिल की तो देना पड़ेगा यात्री को पैसा!