भारत में प्रीमियम स्पोर्ट बाइक्स की डिमांड काफी ज्यादा रहती है और Kawasaki Company की बाइक्स को ग्राहक काफी पसंद करते है। अगर आप भी कंपनी की कार खरीदने का मन बना रहे हैं तो कंपनी इस पर 1 लाख रूपए तक का बेनिफिट यानी डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। हालांकि, कंपनी इसे लिमिटेड समय के लिए ही ऑफर कर रही है। 31 July तक कावासाकी कंपनी की बाइक्स को खरीदने पर यह छूट मिलने वाली हैं।
Kawasaki Versys X 300

कावासाकी वर्सिस एक्स300 बाइक को कंपनी ने पिछले दिनों अपडेट किया है और इस पर 15 हजार तक के एडवेंचर एक्सेसरीज दी जा रही हैं। इसमें 269cc का पैरेलल ट्विन इंजन इस्तेमाल किया गया है, जो कि 11,500 आरपीएम पर 38.5 बीएचपी की पावर और 10,000 आरपीएम पर 26.1 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है।
Kawasaki Versys 650

Kawasaki Company की इस बाइक पर ग्राहक 25,000 रूपए तक की छूट का फायदा उठा सकते हैं। डिस्काउंट के बाद इसकी कीमत 7.52 लाख रूपए एक्स-शोरूम हो गई है, जबकि पहले इसकी कीमत 7.77 लाख रूपए एक्स-शोरूम थी। इसमें 649 सीसी का लिक्विड कूल्ड पैरेलल ट्विन इंजन इस्तेमाल किया गया है, जो कि 65.7 बीएचपी की पावर और 61 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें भी 6-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है।
कावासाकी निंजा जेडएक्स 10आर

Kawasaki Company इस बाइक पर 1,00,000 तक की छूट ऑफर कर रही है। डिस्काउंट के बाद इसकी एक्स-शोरूम प्राइस 18.50 लाख रूपए पर आ गई है। कंपनी ने इसमें 998cc का इनलाइन फोर सिलेंडर लिक्विड कूल्ड इंजन इस्तेमाल किया है, जो कि 13,200 आरपीएम पर 200 बीएचपी की पावर और 11,400 आरपीएम पर 114.9 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है।
यह भी पढ़ेंः-भारत के हर हिस्से के लोग खरीद सकेंगे Tesla Electric Car, शुरू हो गई बुकिंग
कावासाकी वर्सिस 1100

इस बाइक पर भी कंपनी 1,00,000 तक का डिस्कांउट ऑफर कर रही है। इसकी एक्स-शोरूम प्राइस 12.90 लाख रूपए है। इसमें 2025 मॉडल में 1099cc का इंजन इस्तेमाल किया गया है, जो कि 9,000 आरपीएम पर 133 बीएचपी की पावर और 7,600 आरपीएम पर 112 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है।
हमारे WhatsApp चैनल को अभी फॉलो करें ताज़ा ख़बरों और अपडेट्स के लिए।