गर्मियों के दिन शुरू हो चुके हैं और शहर में गर्मी ग्रामीण इलाकों की तुलना में बहुत ज्यादा रहती है। जिससे बचने के लिए लोगों को AC का सहारा लेना ही पड़ता है, क्योंकि शहरी करण के चलते पेड़ लगाने के उचित स्थान नहीं रह जाते जिसकी वजह से सभी के लिए ऐसा संभव नहीं है कि दिन में पेड़ की छांव में बैठ सके।
गर्मी बढ़ने के साथ ही ऐसी दिन रात चलानी मजबूरी बन जाती है। लेकिन कई बार AC भी परेशानी की वजह बन जाता है। कई बार कमरे के अंदर AC से पानी टपकने लगता है। यह समस्या काफी आम है लेकिन इसे नज़रअंदाज़ करने से भविष्य में AC को नुकसान हो सकता है। अगर आपके Split AC से भी पानी टपक रहा है तो ये आर्टिकल आपके लिए है। आज हम आपको इसे ठीक करने की टिप्स बताने वाले हैं।
Split AC का गलत इंस्टॉलेशन
अक्सर देखा जाता है कि जब AC की इनडोर यूनिट को सही एंगल पर इंस्टॉल नहीं किया जाता है तो उसके अंदर पानी गिरने लगता है। इसलिए इंस्टॉलेशन के दौरान यह चेक करना ज़रूरी होता है कि यूनिट सीधी है या नहीं और ड्रेन लाइन सही तरीके से फिट की गई है या नहीं।
ड्रेन लाइन में गंदगी
कई बार AC के ड्रेन पाइप में गंदगी की वजह से भी AC घर के अंदर पानी फेंकने लगता है। इसलिए समय-समय पर ड्रेन पाइप को पानी के प्रेशर से साफ़ करें ताकि कोई रुकावट न हो और पानी आसानी से निकल जाए।
गंदा एयर फ़िल्टर
Split AC से पानी टपकने की वजह गंदा एयर फ़िल्टर भी हो सकता है। क्योंकि जब फिल्टर में गंदगी जमा हो जाती है तो यह हवा के प्रवाह को रोकने लगती है, जिसकी वजह से कई बार कूलिंग कॉइल पर बर्फ भी जम जाती है और फिर जब यह बर्फ पिघलती है तो कमरे के अंदर पानी गिरने लगता है। इसलिए महीने में दो बार फिल्टर को साफ करें।
सर्विसिंग
कुछ लोग एसी की नियमित सर्विसिंग नहीं करवाते हैं, जिसकी वजह से भी ऐसी समस्याएं देखने को मिलती हैं। कॉइल में लीकेज या इनडोर यूनिट खराब होने की वजह से एसी में पानी रिसने लगता है। इसलिए साल में कम से कम दो बार एसी की ठीक से सर्विसिंग जरूर करवाएं।
टेक्नीशियन की मदद लें
अगर ये सारे काम करने के बाद भी आपको परेशानी आ रही है तो बेहतर होगा कि आप किसी प्रोफेशनल एसी टेक्नीशियन की मदद लें। वह एसी की अच्छे से जांच करेगा। कई बार कोई अंदरूनी नुकसान भी एसी से पानी टपकने की वजह बन जाता है।
यह भी पढ़ेंः-युद्ध की आशंका के बीच पाकिस्तान कर रहा Cyber Attack, ऐसे रहें सतर्क